इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हाईप्रोफाइल सोसायटी, चारों ओर बाउंड्रीवाल, गार्ड तैनात, फिर भी एक साथ 5 घरों में चोरी

  • मैरिज एनिवर्सरी मनाकर सोए इंजीनियर और उसके परिवार की मौजूदगी में वारदात

इन्दौर (Indore)। भानगढ़ क्षेत्र (Bhangarh area) की एक हाईप्रोफाइल कॉलोनी (High Profile Colony), जो चारों ओर से दीवारों (बाउड्रीवाल) से घिरी है, सुरक्षा गार्ड भी तैनात थे, लेकिन चोरों की बरात ने इसे भेदते हुए पांच घरों में चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। दो अन्य घरों से चोर दो मोटरसाइकिल भी चुरा ले गए। एक घर में तो इंजीनियर और उसके परिवार की मौजूदगी में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर कैद हुए हैं।

कॉलोनी की बाउंड्रीवाल एक जगह से टूटी हुई है, वहीं से चोर घुसे। हीरा नगर थाना क्षेत्र के भानगढ़ में तिरुमला प्राइड टाउनशिप है। बताया जा रहा है कि रात करीब तीन बजे यहां रहने वाले नीलेश तिवारी, अनुज नायक, प्रदीप तिवारी, नरेंद्र और सुशील तिवारी के घर से चोर लाखों का माल समेट ले गए। चोरों ने एक घंटे में वारदात को अंजाम दिया। चोर रात तीन बजे कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों में आते और साढ़े चार बजे कॉलोनी से बाहर जाते हुए दिखे। इससे आशंका है कि चोरों ने एक साथ सभी घरों में वारदात की होगी।


सुशील पंवार के घर को छोडक़र सभी घर सूने थे। रहवासियों ने बताया कि सुशील फार्मा कंपनी में एक्जीक्यूटिव मैनेजर हंै। कल उनकी शादी की एनिवर्सिरी थी। वे घर के ऊपर के माले पर सो रहे थे। इस बीच चोर ग्राउंड फ्लोर से तीन से चार तोला सोना, करीब डेढ़ लाख की नकदी और सब्जी-भाजी चुरा ले गए। दो घरों के बाहर खड़ी बाइक भी चोरी हुईं। घटना से सुबह रहवासियों में आक्रोश देखा गया। उनका कहना है कि पूरी कॉलोनी के लोग मेंटेनेंस देते हैं। टूटी बाउंड्रीवाल की शिकायत कई बार सोसायटी के अध्यक्ष अजय को की, पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। कॉलोनी में चार गार्ड भी तैनात रहते हैं, लेकिन उनको भी चोरों की भनक नहीं लगी।

Share:

Next Post

बिना कतार नोटों की बदली

Tue May 23 , 2023
देवास में हर दिन छापे जा रहे 2.2 करोड़ 500 के नोट न हड़बड़ी… न गड़बड़ी… इस बार कुछ और नजारा…. इन्दौर (Indore)। देशभर में आज से बैंकों में दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया बिना किसी हड़बड़ी, गड़बड़ी या आपाधापी के शुरू हो गई है। कहीं कोई कतार नजर आई और न ही […]