मनोरंजन

शूटिंग के दौरान बिगड़ी Himanshi Khurana की तबीयत, बुखार और नाक से खून आने के बाद अस्पताल में भर्ती

डेस्क। ‘बिग बॉस 13’ में फेम और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की तबीयत बिगड़ गई है। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘फत्तो दे यार बड़े ने’ के लिए शूटिंग कर रही थी। इस दौरान उनकी नाक से खून आने लगा और तेज बुखार हो गया, जिसके बाद उन्हें रोमानिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिनेत्री रोमानिया में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस में शूटिंग कर रही थीं, जिस वजह से उन्हें तेज बुखार हो गया।

हिमांशी खुराना अपनी फिल्म ‘फत्तो दे यार बड़े ने’ के एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें उन्हें बारिश के नीचे सीन देना था। रोमानिया में काफी ठंडा मौसम हैं और ऐसे में वह बीमार हो गईं और उन्हें तेज बुखार हो गया। बुखार के बाद उनकी नाक से भी खून आने लगा। इसके बाद भी हिमांशी ने शूटिंग जारी रखी, लेकिन बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।


हिमांशी खुराना कुछ समय पहले ही एक चैट शो में पहुंची थीं, जहां अभिनेत्री ने बताया था बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने के बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थीं। उन्होंने कहा था, ‘जब मैं बिग बॉस में गई, तो सभी ने सोचा कि यह जीवन बदलने वाला है, लेकिन यह सच नहीं था। वहां की नेगेटिविटी के कारण मैं डिप्रेशन में चली गई। इससे बाहर आने के लिए मुझे दो साल लग गए।

हिमांशी खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में नजर आती हैं। अभिनेत्री बेहतरीन सिंगर भी हैं। वहीं, वह ‘जीत जाएंगे जहां’, ‘साड्डा हक’, ‘लेदर लाइफ’, ‘अफसर’ कई फिल्मों में नजर आई हैं। अब जल्द ही वह ‘फत्तो दे यार बड़े ने’ में दिखाई देंगी।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश के विधायक के कामकाज की रिपोर्ट आज मोदी तक पहुंचेगी

Mon Dec 26 , 2022
समीट व प्रवासी सम्मेलन पर भी चर्चा होगी भोपाल। पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने विधायकों से वन टू वन चर्चा की और उनकी रिपोर्ट तैयार की है इसी रिपोर्ट के आधार पर अगले विधानसभा चुनाव में टिकट तय किए जाएंगे। मुख्यमंत्री आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी […]