विदेश

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमला, मंदिरों में तोड़फोड़, घरों में भी लगाई आग

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में कट्टरपंथियों की ओर से दुर्गा पूजा पंडालों पर किए गए हमलों (Attacks on Durga Puja pandals by fundamentalists) के बाद वहां के हालात की खबरें धीरे-धीरे छनकर सामने आ रही हैं. कट्टरपंथियों (fundamentalists) ने ढाका, कुमाली, नोआखली(Dhaka, Kumali, Noakhali) समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं (Hindus) पर जमकर कहर ढाया है.



रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश(Bangladesh) के नोआखली (Noakhali) इलाके में सैकड़ों कट्टरपंथियों में मजहबी नारे लगाते हुए दुर्गा पूजा पंडाल को तहस-नहस कर दिया. साथ ही वहां स्थापित की गई मां दुर्गा की मूर्तियों को भी तोड़ दिया गया. कट्टरपंथियों ने हिंदुओं (Hindus) के घरों पर भी हमला किया और कई मकानों में आग लगा दी.
सूत्रों के मुताबिक जब हिंदुओं (Hindus) ने कट्टरपंथियों का विरोध करने की कोशिश की तो पगलाई भीड़ ने उन पर हथियारों से धावा दिया. जिसमें कई हिंदू घायल हो गए. इस हमले जतन कुमार साहा (42) नाम के एक हिंदू के मारे जाने की भी सूचना है. वह दुर्गा पूजा करने के लिए पंडाल में मौजूद था, जब कट्टरपंथियों ने उसे निशाना बनाया और पीट-पीटकर हत्या कर दी.
हिंदू बौद्ध क्रिश्चियन युनाइटेड परिषद (Hindu-Buddha-Christian United Parishad) के अनुसार कट्टरपंथियों ने दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हिंदुओं (Hindus) पर संगठित रूप से हमला किया. इस दौरान पुलिस गायब रही और कॉल करने पर भी मदद के लिए नहीं पहुंची. कट्टरपंथियों ने दुर्गा पूजा पंडाल तोड़ने के साथ ही राम ठाकुर आश्रम, राधा माधव मंदिर, इस्कॉन टेंपल और नोआखली में बने दूसरे मंदिरों में भी जमकर तोड़फोड़ की.

Share:

Next Post

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज, अध्यक्ष चुनाव पर होगा फैसला?

Sat Oct 16 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के ‘जी 23’ समूह (G 23 Group) के नेताओं की ओर से पार्टी के भीतर संवाद की मांग किए जाने और हाल के महीनों में कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की पृष्ठभूमि में आज कांग्रेस कार्य समिति Congress Working Committee (CWC) की बैठक (meeting) होगी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष (Congress President) समेत […]