विदेश

‘सड़नी चाहिए उसकी लाश’ सालेह के भाई की हत्या के बाद बोला तालिबान

काबुल। पंजशीर में तालिबानी लड़ाकों और विरोधियों के बीच जारी जंग में अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति व कार्यकारी राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के भाई रोहुल्लाह सालेह की हत्या की जानकारी मिली है। इस संबंध में तालिबान ने भी बयान जारी किया है, जो उसकी क्रूरता का गवाह है। दरअसल, तालिबान ने पहले रोहुल्लाह सालेह की हत्या करने का दावा किया। साथ ही, कहा कि उसकी लाश सड़नी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजशीर घाटी में जंग के दौरान तालिबान ने रोहुल्लाह की हत्या कर दी थी। तालिबान के लड़ाकों ने उन्हें काफी प्रताड़ित किया और जान से मार डाला। रोहुल्लाह के भतीजे इबदुल्लाह ने बताया कि तालिबान ने बेरहमी की हर हद पार कर दी।

उसके लड़ाके कह रहे थे कि रोहुल्लाह की लाश सड़नी चाहिए। इबदुल्लाह ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि तालिबान ने गुरुवार (9 सितंबर) रात रोहुल्लाह की हत्या कर दी, लेकिन दफनाने के लिए शव नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उसकी लाश सड़नी चाहिए और शव अपने पास ही रख लिया।

Share:

Next Post

फिल्म कामगारों को मिलेगा दो लाख रुपये का मुफ्त बीमा, यहां जानिए कैसे करें आवेदन

Sat Sep 11 , 2021
मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दैनिक वेतन पाने वाले लोगों की मदद करने के लिए फिल्म निर्माण की अग्रणी कंपनी यश राज फिल्म्स ने एक नई शुरूआत की है। यूनिवर्सल बेसिक सपोर्ट की तर्ज पर कंपनी ने यश चोपड़ा फाउंडेशन के तहत ‘साथी कार्ड’ लॉन्च किया है। इस कार्ड के लिए आवेदन करने वाले इंडस्ट्री […]