जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Holi 2023: राधारानी की नगरी में खेली जाती है ये अनोखी होली, 40 दिनों तक रहती है धूम

नई दिल्ली: रंग और उमंग से भरे होली के पावन की ब्रज मंडल (Braj Mandal Holi 2023) में लगभग 40 दिनों तक धूम रहती है. राधा रानी की नगरी (City of Radha Rani) में खेली जाने वाली हर होली (Holi 2023) का अंदाज निराला होता है. आज बरसाना (Barsana) में लड्डू मार होली खेली जाएगी. रंगों के त्योहार में लड्डू मार होली (laddu mar holi) के क्या मायने हैं, आखिर कैसे हुई लड्डू मार होली की शुरुआत और इसकी क्या खासियत है, जिसे खेलने के लिए न सिर्फ देश से बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां पर पहुंचते हैं.

राधारानी की नगरी यानि बरसाना में लड्डू मार होली को खेलने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच चुके हैं. इस होली को मनाने के लिए यहां पर बहुत पहले से तैयारी शुरु हो जाती है. लड्डू मार होली को खेलने के लिए कुंतलों मोतीचूर और बेसन के लड्डू तैयार किए जाते हैं. होली के पावन पर्व पर जब फूल और गुलाल संग लड्डू बरसना प्रारंभ होता है तो राधा-कृष्ण की भक्ति में डूबा हर भक्त उसे पाते ही खुद को धन्य मानता है.


बरसाना में होली (Holi 2023) खेलने के लिए सबसे पहले राधा रानी के महल से नंदगांव में फाग का निमंत्रण भेजा जाता है. जिसे स्वीकार करने के बाद नंदगांव से भी पुरोहित या फिर कहें पंडा को राधा रानी के महल में स्वीकृति का संदेश देने के लिए भेजा जाता है. कहते हैं कि कृष्ण के काल में जब वह पंडा बरसाना पहुंचा तो उसे खाने के लिए ढेर सारे लड्डू दिए गए, जिसे देखकर वह खुशी के मारे पागल हो जाता है और वह उसे खाने की बजाए होली खेलने लगता है. तब से आज तक बरसाना में लड्डू मार होली की परंपरा चली आ रही है.

आज भी इसी परंपरा को एक बार फिर से दोहराते हुए पंडा जब बरसाना पहुंचेगा तो वह वहां पर ढेर सारे लड्डुओं को देखकर नाचने लगेगा और उसी के साथ शुरु होगी लड्डुओं की बरसात, जिसमें भीगने या फिर कहें उस प्रसाद को पाने के लिए लोग वहां पर बड़ी संख्या में पहुंचेंगे.

Share:

Next Post

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में भोपाल में प्रदर्शन, कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

Mon Feb 27 , 2023
भोपाल। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के विरोध में भोपाल में प्रदर्शन (performance in bhopal), कई कार्यकर्ता गिरफ्तारभोपाल। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदियो की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भोपाल में प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर घेरने जा रहे थे, उनको […]