भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

गौरव दिवस पर भोपाल में छुट्टी का ऐलान

शहीदों को नमन कर मुख्यमंत्री ने भोपाल गेट पर फहराया झंडा…

भोपाल। भोपाल गौरव  दिवस (Bhopal Pride day) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने भोपाल गेट पर सुबह झंडावंदन करते हुए  अगले वर्ष से भोपाल में 1 जून को शासकीय अवकाश  की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चूंकि भोपाल 15 अगस्त के बजाय 1 जून को आजाद हुआ था और आने वाली पीढ़ी को भी पता चले कि आज का दिन राजधानी की आजादी का दिन  है, इसलिए मैं अवकाश की यह घोषणा कर रहा हूं, ताकि भोपाल का सही इतिहास लोग जान सकें।  राज्य पर शोध के लिए हम शोध संस्थान बनाएंगे।  उन्होंने कहा कि आज  मैं सभी स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के चरणों में प्रणाम करता हूं।  


15 अगस्त को आजाद नहीं हुआ था भोपाल 

भोपाल के नवाब द्वारा अपनी रियासत के भारत में विलीनीकरण से इनकार के कारण भोपाल 15 अगस्त 1947 को आजाद नहीं हुआ था।  तब भोपाल को स्वतंत्र कराने के लिए यहां पर जनआंदोलन चला था।  इसके बाद  लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सख्त रुख और जनआंदोलन के कारण भोपाल के नवाब भारत में विलीनीकरण के लिए विवश हुए और तब जाकर भोपाल 1 जून 1949 को आजाद हुआ था। हमें  इस दिन को भोपाल के आजादी दिवस के रूप में भी मनाना चाहिए।  हमने इसलिए तय किया है कि 1 जून को ही भोपाल का गौरव दिवस मनाया जाए। इस दिन राज्य के सभी लोग विशेष रूप से गौरव की अनुभूति कर सकें। उन्होंने भोपाल के लोगों को गौरव दिवस के साथ स्वतंत्रता दिवस की भी बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान के तहत सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया ।

राजधानी में आज शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम… श्रेया घोषाल के सुर गूंजेंगे

भोपाल के गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत शाम को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे। महशूर शायर मनोज मुंतशिर राजधानी भोपाल की कहानी बताएंगे तो वहीं प्रसिद्ध सिंगर श्रेया घोषाल अपनी सुरीली और जादुई आवाज से मधुर संगीतमयी कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। इससे पहले महाकाल की स्तुति और लेजर शो का कार्यक्रम भी होगा। इसके लिए प्रदेश के जिलों से कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।

Share:

Next Post

ऑनलाइन शिक्षा में गुणवत्ता पर प्रशिक्षण शुरू, 70 से ज्यादा प्राचार्य हो रहे शामिल

Thu Jun 1 , 2023
आईआईटी गांधीनगर सहित कई राज्यों के विशेषज्ञ इंदौर पहुंचे इंदौर (Indore)। नई शिक्षा नीति (new education policy) के अलग-अलग पहलुओं पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है। ऑनलाइन एजुकेशन को शिक्षा की मौलिकता के साथ जोडऩे के लिए 70 से ज्यादा कॉलेजों के प्राचार्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ, जिसमें प्रशिक्षक ऑनलाइन […]