विदेश

हांगकांग के मीडिया टाइकून और लोकतंत्र समर्थक जिमी लाइ नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार

मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार लाइ की कंपनी नेक्स्ट डिजिटल दरअसल ऐपल डेली नाम से लोकतंत्र समर्थक अखबार छापती है। इसमें लगातार हॉन्ग कॉन्ग सरकार और चीनी नेतृत्व पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। ऐपल डेली के मुताबिक 72 साल के लाई के खिलाफ अन्य देश से साझेदारी के आरोपों पर जांच की जा रही है।

लाइ के अलावा उनके दो बेटों को भी कंपनी के बिजनेस मूल्यों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ऐसी भी रिपोर्ट है कि नेक्स्ट डिजिटल से जुड़े कई सीनियर कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है। हॉन्ग पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया, ‘अभी तक 39 से 72 साल की उम्र के बीच के 7 लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का उल्लंघन करने के शक में गिरफ्तार किया गया है।’

लाइ को इससे पहले पिछले साल फरवरी में भी एक विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि चीन ने इसी साल विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को मंजूरी दी है और ये अब लागू भी हो गया है। इस कानून के तहत अधिकारियों को हांगकांग में अलगाववादी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की अनुमति है। कानून के बारे में आलोचकों का कहना है कि चीन द्वारा पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद जिन स्वतंत्रताओं एवं कानूनी संरक्षणों का वादा किया गया था, उन्हें यह कानून कमतर करता है।

Share:

Next Post

नेपाली प्रधानमंत्री की अकड़ हुई ढीली, तलाश रहे भारत से दोस्ती के रास्ते

Mon Aug 10 , 2020
काठमांडू। चीन की शह पर एक के बाद एक भारत विरोधी कदम उठाने वाली नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार की अकड़ ढीली पड़ती जा रही है। भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद जारी है। भारत के सख्‍त रुख के बाद अब नेपाल की ओली सरकार विशेषज्ञों से सुझाव ले रही है कि किस […]