• img-fluid

    आखिर कैसे होगा एमपी में 8 हजार करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट, जानें कौन सी कंपनी कितना करेगी निवेश

  • August 29, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) अंचल में भारी निवेश (investment) होने जा रहा है. इस निवेश के साथ ही यहां विकास और रोजगार (Growth and employment) के रास्ते खुल जाएंगे. कई कंपनियों ने इस अंचल में निवेश के लिए सहमति जताई है. खासकर, अदाणी ग्रुप यहां बहुत बड़ा निवेश करने जा रहा है. अदाणी ग्रुप का निवेश करीब 3500 करोड़ रुपये का है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि सभी कंपनियों के निवेश को मिलाकर इस अंचल में 8 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट होगा. यह ग्वालियर इंडस्ट्री समिट राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में हुई. यहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से राउंड टेबल और वन-टू-वन चर्चा की.

    गौरतलब है कि ग्वालियर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ग्वालियर-चंबल के गुना और शिवपुरी को बड़ी सौगात मिली है. इस निवेश के साथ-साथ यहां रोजगार बढ़ने की भी उम्मीद है. अदाणी ग्रुप शिवपुरी और गुना में बड़ा निवेश करेगा. अदाणी ग्रुप शिवपुरी में पहले चरण में 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. यह निवेश डिफेंस वेपन यूनिट में किया जाएगा. यह यूनिट 2500 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी. दूसरी ओर, अदाणी ग्रुप गुना में 500 करोड़ रुपये की लागत से सीमेंट यूनिट भी डालेगी. उसकी इस यूनिट की क्षमता डेढ़ मिलियन टन से ज्यादा होगी.


    अडाणी ग्रुप 3500 करोड़ रुपये, एलिक्सर इंडस्ट्रीज 1 हजार करोड़ रुपये, एसएसजी फर्निशिंग सोल्यूशंस 750 करोड़ रुपये, मार्वल विनाइल 620 करोड़ रुपये, जमना ऑटो 532 करोड़ रुपये, ओएफबी टेक 350 करोड़ रुपये, द सुप्रीम इंडस्ट्रीज 265 करोड़ रुपये, प्राइम गोल्ड 250 करोड़ रुपये, ट्रोपीलाइट फूड 100 करोड़ रुपये, मॉर्डन टेक्नो प्रोजेक्ट्स 100 करोड़ रुपये, पॉलीग्रो इंडस्ट्रीज 30 करोड़ रुपये, संघवी फूड्स 12.57 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.

    ग्वालियर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा, आज ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 1 हजार 586 करोड़ रुपये के निवेश की 47 इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन और लोकार्पण किया. ये इकाइयां प्रदेश के विकास को नई गति देंगी एवं इनसे लगभग 4752 रोजगार के अवसर सृजित होंगे. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों से वर्चुअली संवाद कर 120 इकाइयों को भूमि आवंटन आशय पत्र प्रदान किए. कार्यक्रम में ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित जय विलास प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी किया.

    Share:

    कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस पर अरिजीत सिंह ने किया रिएक्ट, जारी किया गाना

    Thu Aug 29 , 2024
    नई दिल्ली: कोलकाता डॉक्टर रेप केस पर बॉलीवुड सितारों ने खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया था. जॉन अब्राहम ने लड़कों को खुली चेतावनी दी थी कि लड़कों सुधर जाओ. अब सिंगिंग की दुनिया के बादशाह अरिजीत सिंह ने भी इस केस में न्याय की मांग पर एक गाना पेश किया है, जिसे लोग पसंद कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved