देश

एचआरडी मंत्रालय का स्कूलों को निर्देश

  • 30 मिनट से ज्यादा ना हो प्री प्राइमरी छात्रों की ऑनलाइन क्लास

नई दिल्ली

देश और दुनिया में कोहराम मचा रहे अब तक के सबसे बड़े अदृश्य दुश्मन किलर कोरोना वायरस से आर-पार की जंग के बीच लॉकडाउन के चलते मध्य प्रदेश सहित देश भर की स्कूलों पर ताला लगा हुआ है। लाखों-करोड़ों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो रही है। इससे निपटने के लिए मप्र सहित देश के अन्य राज्यों की स्कूलों में भी जिसमें सीबीएससी भी शामिल है के छात्र छात्राओं की पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू की गई है, लेकिन ऑनलाइन क्लासेस में ज्यादा समय को लेकर अब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने शिकायतें मिलने के बाद मप्र सहित देशभर की स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। एचआरडी मंत्रालय ने मध्य प्रदेश सहित देश भर की स्कूलों को दिशा निर्देश जारी करते हुए प्री प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों की ऑनलाइन क्लास 30 मिनट से ज्यादा नहीं होने के निर्देश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि स्क्रीन में ज्यादा देर तक पढ़ाई करने के कारण कई बच्चों को शारीरिक कठिनाइयां आने की शिकायतें एचआरडी मंत्रालय के पास पहुंची थीं जिसके बाद मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों के भविष्य एवं शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को देखते हुए यह बड़ा निर्णय लिया है। एचआरडी मंत्रालय की इस नई गाइडलाइन के तहत अब स्कूली बच्चों को प्रतिदिन सिर्फ आधे घंटे तक ही ऑनलाइन क्लास ली जा सकेगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस माह स्कूल खुलने के आसार एकदम जीरो हो गए हैं, क्योंकि अनलॉक टू के दौरान देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में बाढ़ सी आ गई है। प्रदेश के कई जिले कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक बार फिर लॉकडाउन की ओर अग्रसर होने लगे हैं।

Share:

Next Post

कांग्रेस ने बातचीत के लिए सचिन पायलट को दिया खुला न्योता

Wed Jul 15 , 2020
रणदीपसुरजेवाला ने कहा भाजपा ने रचा षड्यंत्र पायलट और उनके समर्थक विधायकों से की अपील कांग्रेस पार्टी मतभेद दूर करने को तैयार खुले मन से अपने परिवार में आइए, बात कर समस्या का होगा समाधान होटल से ही मीडिया में बयान दीजिए कांग्रेस में है हमारी निष्ठा हरियाणा के मानेसर की होटल में ठहरे समर्थक […]