बड़ी खबर

‘दिल्ली में गले लगाना, केरल में भीख मांगना और कर्नाटक में…’, स्मृति इरानी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर इस तरह कसा तंज

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद स्मृति ईरानी ने शुक्रवार (5 अप्रैल 2024) को केरल में कांग्रेस की स्थिति पर तंज कसा. उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. स्मृति ईरानी ने केरल में कांग्रेस को I.N.D.I.A ब्लॉक के पार्टनर सीपीआई से ही मिल रही चुनौती का जिक्र किया.

दरअसल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने अपने महासचिव एनी राजा को केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ भाजपा ने इस सीट पर अपने केरल प्रमुख के. सुरेंद्रन को उतारा है. ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है.

‘दिल्ली में गले लगाते हैं और वायनाड में एक-दूसरे के खिलाफ’
स्मृति ईरानी ने कर्नाटक में रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”विपक्ष की हालत यह है कि वे एक तरफ एकुजट होने की बात कहते हैं तो दूसरी तरफ वायनाड में एक-दूसरे के खिलाफ ही लड़ रहे हैं. वामपंथी दल कह रहे हैं कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश जाकर चुनाव क्यों नहीं लड़ते, लेकिन जब वही वामपंथी इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए दिल्ली जाते हैं, तो वे राहुल गांधी को गले लगाते हैं.

स्मृति ईरानी ने आगे कहा, “कल, मैंने केरल में कहा कि दिल्ली में गले लगाना, केरल में भीख मांगना, लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस जिस स्थिति से गुजर रही है उससे यह कहा जाता सकता है कि दिल्ली में गले लगाना, केरल में भीख मांगना और कर्नाटक में ठगना है.”


I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने के बाद भी एक-दूसरे के खिलाफ
सीपीआई के एनी राजा ने बुधवार (3 अप्रैल) को वायनाड से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. सीपीआई केरल में सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चे में भागीदार है, जबकि सीपीआई और कांग्रेस विपक्षी इंडिया गुट में भागीदार हैं, दोनों पार्टियां केरल में प्रबल दावेदार हैं और दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ अपने सबसे मजबूत उम्मीदवार उतार रही है.

अमेठी में कांग्रेस ने अभी तक नहीं उतारा है उम्मीदवार
स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर यह तंज तब आया है जब कांग्रेस ने अभी तक उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है. यह सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराकर जीत हासिल की थी. इस बार भी राहुल अमेठी से मैदान में उतरेंगे या नहीं, ये साफ नहीं है. प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने इस सप्ताह की शुरुआत में राजनीति में प्रवेश करने और अमेठी सीट से कांग्रेस का चेहरा बनने का संकेत देते हुए कहा था कि अमेठी के लोग उनसे संसद में देखना चाहते हैं.

Share:

Next Post

'अखिलेश, केजरीवाल, राहुल... हमारे पास मजबूत टीम', स्टालिन बोले- ये लोकतंत्र की लड़ाई

Sat Apr 6 , 2024
नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि केंद्र की वर्चस्व राजनीति के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और इसे बचाने के लिए हमारे पास एक मजबूत टीम है, जिसमें अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी जैसे नेता […]