विदेश

पत्नी से झूठ बोलकर यूक्रेन पहुंचा पति, कर रहा यूक्रेनी सेना की मदद

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन में जंग (Russia Ukraine War) चल रही है. लोग युद्धग्रस्त देश को छोड़कर भाग रहे हैं. इस बीच एक ऐसे शख्स की कहानी सामने आई है, जो पत्नी से झूठ बोलकर सीधे यूक्रेन पहुंच (Lied to wife and reach Ukraine directly) गया. दरअसल, ये शख्स टहलने के बहाने घर से निकला था लेकिन फ्लाइट पकड़कर यूक्रेन (Ukraine) जा पहुंचा.



रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच एक ब्रिटिश नागरिक यूक्रेनी सेना की मदद(British civilians help the Ukrainian army) करने के लिए घर से चोरी-छिपे निकल गया. घर से निकलने से पहले उसने अपनी पत्नी से कहा कि वो बाहर Birdwatching के लिए जा रहा है. लेकिन उसने पत्नी से झूठ बोला था, असल में वो देश से बाहर जा रहा था.
खबरों के मुताबिक, ये शख्स पूर्व सैनिक है और ब्रिटेन के विरल (Wirral) का रहने वाला है. शख्स अपनी पत्नी से ये कहकर निकला था कि को वो आसपास टहलने जा रहा है, मगर वो फ्लाइट पकड़कर सीधे पोलैंड पहुंच गया और फिर वहां से बॉर्डर पार कर यूक्रेन में प्रवेश कर गया.
ये पूर्व सैनिक रूस के खिलाफ यूक्रेन की सेना की मदद करने गया है. उसके दो बच्चे हैं. बिना अपना नाम बताए उसने कहा कि जब पत्नी को पता चलेगा कि वह यूक्रेन में लड़ाई में शामिल होने के लिए गया है तो वह डर जाएगी. हालांकि, जल्द ही मैं उसे फोन करूंगा सब समझाऊंगा.
रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन से यूक्रेन गया शख्स लंबे वक्त तक ब्रिटिश आर्मी में स्नाइपर के तौर पर काम करता था. उसका कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में हमें यूक्रेन वासियों की मदद करनी चाहिए. यूक्रेन के लोगों को तत्काल अनुभवी सैनिकों की जरूरत है और वो अनुभव उसके पास है. बताया जा रहा है कि उसके जैसे कई और लोग भी ब्रिटेन से यूक्रेन पहुंचे हैं.

Share:

Next Post

शिवराज सरकार का है महिलाओं-युवाओं-किसानों पर फोकस, नए बजट में एमपी के लोगों के लिए ये रहेगा खास

Sun Mar 6 , 2022
भोपाल । मध्य प्रदेश का बजट (Madhya Pradesh Budget) पूरी तरह से चुनावी हो सकता है. इसमें सरकार महिलाओं-युवाओं के अलावा किसानों (Women-Youth-Farmers) की विकास योजनाओं पर फोकस करेगी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बजट आगामी 9 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो ये बजट पूरी तरह से चुनावी हो […]