उत्तर प्रदेश देश

‘मैं तो बनाऊंगी, आप नहीं बनाएंगी’ ताजमहल बना अखाड़ा, CISF वाले ने मारा धक्का

आगराः वैसे तो सोशल मीडिया पर आगरा के ताजमहल की खूबसूरती का वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में ताजमहल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ताजमहल का परिसर अखाड़ा बन गया है. जहां एक सीआईएसएफ अधिकारी और एक पर्यटक के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है. वायरल वीडियो ने अब सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित किया है. वीडियो में यह स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि कैसे बहस मारपीट में बदल गई.

पर्यटक कथित तौर पर प्रतिबंध के बावजूद स्मारक परिसर के भीतर रील शूट करने का प्रयास कर रहा था. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑन-ड्यूटी सीआईएसएफ अधिकारी रमेश चंद ने वीडियो शूट करने से रोकने की कोशिश की थी. युवक अपनी दोस्तों के साथ ताजमहल देखने पहुंचा हुआ था. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे हुई. जब विजिटर्स परिसर के भीतर लागू वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध का उल्लंघन करके ‘मेहमनखाना’ के पास एक वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहे थे.


नियमों के मुताबिक, दोस्तों का एक ग्रुप ताजमहल परिसर के अंदर था, जिसमें दो युवक और दो लड़कियां भी शामिल थीं. इन्हीं में से एक लड़का और लड़की रील शूट करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मचारी ने उन्हें वीडियो बनाने से मला किया. लेकिन वो फिर भी नहीं माने. इसके चलते सीआईएसएफ कर्मी ने पर्यटक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया, जिससे तीखी बहस छिड़ गई. दरअसल, वीडियो में पहले सीआईएसएफ कर्मचारी युवक को धक्का देता है, जिससे वह पीछे की तरफ गिर जाता है. युवक फिर उठकर सीआईएसएफ अधिकारी पर झपटता है. इस बीच एक लड़की आती है और उसे रोक देती है.

इस हाथापाई के बाद, दो लड़कियों ने फोन तक पहुंच का अनुरोध करते हुए हस्तक्षेप करने का प्रयास किया ताकि वे अधिकारियों से संपर्क कर सकें. उनमें से एक ने बाद में मामले की सूचना सीआईएसएफ नियंत्रण कक्ष को दी. पूछताछ के दौरान अधिकारी ने कहा कि वीडियो शूट न करने के लिए कहने पर पर्यटक नाराज हो गए और शारीरिक हिंसा पर उतर आए. पुलिस मारपीट के पीछे की वजह जानने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है.

Share:

Next Post

कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह सीएम मोहन की मौजूदगी में लेंगे बीजेपी की सदस्यता

Mon Apr 8 , 2024
मुरैना। कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह (Former MLA Ajab Singh Kushwaha) मामचौन में होने वाली मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) की सभा में भाजपा में शामिल होंगे। अजब सिंह कुशवाह 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से विधायक बने थे। आपको बता दें कि अजब सिंह कुशवाह का दल बदल का इतिहास रहा है। वे […]