इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कथा निरस्त की सूचना नहीं मिली तो श्रद्धालु कल से ही पहुंचे इंदौर

  • खुद के खाते में खर्च जुडऩे के डर से कथा निरस्त की और ठीकरा भाजपा के सिर फोड़ा

इंदौर (Indore)। दलाल बाग में आज से शुरू होने वाली जया किशोरी की भागवत कथा के लिए दूर-दूर से कई श्रद्धालु भी पहुंच गए, जिन्हें कथा निरस्त होने की जानकारी नहीं मिली थी। विधायक शुक्ला खुद वहां पहुंचे और वहां पहुंच रहे लोगों से माफी मांगी। हालांकि अभी न तो नामांकन फार्म भरना शुरू हुए हैं और न ही कांग्रेस से संजय शुक्ला को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया है, जिससे उनकी कथा का खर्च उनके खाते में जुड़ता, लेकिन इस डर से पहले ही उन्होंने भाजपा के माथे अनुमति नहीं देने का दबाव बनाने का ठीकरा फोड़ दिया और कथा निरस्त कर दी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय पर भी कई आरोप लगाए।


कल उन्होंने कथा निरस्त करने की घोषणा कर दी। हालांकि जया किशोरी भी कथा के लिए इंदौर पहुंच चुकी थी, लेकिन वे भी अब वापस लौट रही हैं। आज कथा के लिए विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल होना थीं। वहीं बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जया किशोरी की कथा सुनने आए थे। जब शुक्ला को मालूम पड़ा कि बहुत से लोग कथास्थल पर पहुंच रहे हैं तो वे अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और कथा निरस्त होने के लिए माफी मांगी। शुक्ला ने कहा कि चुनाव के बाद वे फिर कथा की नई तारीख घोषित करेंगे, जिसमें आप सब लोग आना।

Share:

Next Post

बाइक पर बैठी पत्नी उछलकर गिरी, वाहन चला रहे पति को एक घंटे तक पता नहीं चला, हालत गंभीर

Tue Oct 10 , 2023
करीब एक घंटे बाद महिला को एंबुलेंस वाले ने अस्पताल में भर्ती कराकर पति को दी खबर इंदौर,वीरेंद्र सिंह सिसौदिया। रिश्तेदार से मिलकर गांव जा रहे दंपति के साथ हादसा (Accident) हो गया। पति (Husband) गाड़ी चला रहा था और पीछे बैठी पत्नी गिर गई। पति इस बात से बेखबर था। बाद में वहां एंबुलेंस […]