बड़ी खबर

कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की बात आएगी तो वह आगे बढ़ने को तैयार हैं – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (SP President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ”जब कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की बात आएगी (If it comes to Seat-Sharing with Congress) तो वह आगे बढ़ने को तैयार हैं (He is Ready to Move Forward), क्योंकि उनकी मुख्य चिंता बीजेपी को हराना है (Because Their Main Concern is to Defeat BJP) ।” अखिलेश यादव अब तक कांग्रेस के साथ अपने संबंधों पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे उत्तर प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन के भविष्य के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं।


अखिलेश यादव ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में उनसे पूछे गए एक विशेष प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, ”उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को क्या देना है ये कोई बड़ा सवाल नहीं है। बड़ा सवाल ये है कि भाजपा को हराना है।” साल 2016 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ सपा के गठबंधन और 2019 के लोकसभा चुनावों में बसपा के साथ गठबंधन के अपने पिछले अनुभव पर, अखिलेश ने कहा कि दोनों गठबंधन सीखने का अनुभव था। अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने हमेशा मुख्य उद्देश्य के रूप में भाजपा को हराना के लिए गठबंधन में प्रवेश किया है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा बड़े दिल से सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर फैसला किया है।

यूपीसीसी के पूर्व प्रमुख बृजलाल खाबरी ने बयान दिया था कि राज्य में पार्टी कार्यकर्ता सपा के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं, जिससे रिश्ते में और तनाव आ गया। 6 जुलाई को बृजलाल खाबरी ने लखनऊ में एक बयान जारी कर कहा था कि राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ता 2024 के चुनाव में सपा को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं।

सपा नेतृत्व ने तत्कालीन यूपीसीसी प्रमुख के इस तरह के कड़े बयान पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद सपा ने 2024 के चुनावों के लिए यूपी में कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन पर चुप्पी साध ली। खाबरी के बयान पर सपा की नाराजगी जाहिर तौर पर दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व को नजर आ गई।

आख़िरकार, 17 अगस्त को खाबरी को 10 महीने के छोटे कार्यकाल के बाद यूपीसीसी प्रमुख के पद से हटा दिया गया। उनकी जगह पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय राय ने ले ली है। यह घटनाक्रम विपक्षी गठबंधन की फिर से होने वाली बैठक से कुछ दिन पहले आया है। इस बार 31 अगस्त को मुंबई में बैठक होगी। बैठक में सपा और कांग्रेस के 2024 के चुनावों के लिए राज्य में अंतिम सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा करने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, कई लोगों की मौत की आशंका

Sun Aug 20 , 2023
नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गंगोत्री हाईवे (Gangotri Highway) पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में पांच से छह लोगों की मौत की सूचना है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर रेस्क्यू जारी है। जानकारी […]