जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

तुलसी माता की कृपा चाहतें हैं तो पत्तिया तोड़ते समय इन बातों का रखें विशेष ख्‍याल


हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे (Basil plant) का बहुत महत्व है। कहा जाता है कि घर में तुलसी का पौधा (Basil plant) लगाने से देवी-देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसके साथ ही आर्थिक तौर पर भी लाभ मिलता है। इन सभी शुभताओं के बावजूद तुलसी के पौधे (Basil plant) को लेकर हमारे धर्म ग्रंथों में कुछ नियम बताएं गए हैं, जिनका हम पालन करेंगे तो हम पर तुलसी माता की कृपा बनी रहती है। तुलसी के पौधे (Basil plant) को कल्याण और सुखी जीवन का प्रतीक माना गया है। तुलसी पत्तों का इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी होता है। इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है। साथ ही औषधी (Medicine) के तौर पर भी तुलसी के पत्तों का महत्व (importance of Basil ) है। आज इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बतानें तुलसी पौधों (Basil plant) के फायदे और इसे घर में रखने को लेकर बरती जाने वाली कुछ सावधानियों के बारे में भी बताते हैं।



वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे (Basil plant) को घर की छत पर कभी नहीं रखना चाहिए। इससे आर्थिक हानि (Economic loss) की आशंका बनी रहती है।

दरअसल पूजन-आराधना के लिए तुलसी हम रोज तोड़ते हैं, लेकिन तुलसी तोड़ने के लिए भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है। तुलसी को तोड़ते समय आप अगर अपवित्र हैं, तो नहीं तोड़ें। एकादशी, रविवार और चंद्रग्रहण के दिन तुलसी को नहीं तोड़ना चाहिए।

घर के आंगन में भी तुलसी का पौधा (Basil plant) रखने से समृद्धि बनी रहती है।

घर में अगर तुलसी का पौधा (Basil plant) आपने रखा है तो इसकी रोज पूजा जरूर करें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं।

तुलसी की पत्तियों को अगर तोड़ने की जरूरत पड़े तो सबसे पहले पौधे को हिलाना नहीं भूलें। बिना नहाए तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ें।

इसके अलावा रविवार और मंगलवार को भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।

इस बात का भी ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे (Basil plant) का सूख जाना या फिर मुरझा जाना अशुभ माना जाता है। इसलिए इसका हमेशा ध्यान रखें।

तुलसी के पौधे (Basil plant) आसपास हमेशा पवित्रता (Purity) बनाए रखें। कूड़ा या अन्य गंदी चीजें यहां नहीं फैलाएं। तुलसी के पौधे के सामने शाम को दीया जरूर जलाएं।

स्वास्थ्य की दृष्टि से भी तुलसी का महत्व (importance of Basil ) है। ऐसे में तुलसी की पत्तियों को हमेशा चबाने की बजाय जीभ पर रखकर चूसना ज्यादा लाभदायक सिद्ध होता है। यही सही तरीका है।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

आज रात 10 बजे से Night Curfew

Wed Mar 17 , 2021
दवा, किराना और डेयरी दुकानें खुली रहेंगी भोपाल। बढ़ते संक्रमण (Infection) को देखते हुए राज्य शासन द्वारा भोपाल (Bhopal) में रात 10 बजे से लगाए गए रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) का प्रतिबंध दवा, किराना, राशन और दूध डेयरी की दुकानों पर लागू नहीं रहेगा। इस बारे में कलेक्टर (Collector) ने आदेश जारी किया है। अस्पताल, […]