इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एमओजी लाइन में बन रही अवैध दुकानें तोड़ी

इन्दौर। नगर निगम की रिमूवल टीम ने एमओजी लाइन क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई जा रही 10 से ज्यादा दुकानों को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। वहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कुछ प्लाट बेचे गए थे, जिस पर अवै रूप से दुकानें बना ली गई थी। उधर महूनाका क्षेत्र में बनी बालदा कालोनी को भी शिफ्ट किया जाना है, साथ ही कल फिर खजराना में कार्रवाई की जाएगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक एमओजी लाइन क्षेत्र में अलग-अलग कार्य होना है और पिछळे दिनों बुलाए गए टेंडरों के आधार पर स्मार्ट सिटी ने कुछ प्लाट व्यावसायिक और आवासीय कार्यों के लिए बेचे थे। इनमें से एमओजी लाइन मेनरोड के समीप कुछ प्लाटों पर 10 से ज्यादा दुकानें बनाई जा रही थी, जिसके लिए किसी प्रकार की ना तो अनुमति ली गई थी और ना ही निगम या स्मार्ट सिटी से कोई स्वीकृति जारी की गई थी।


इसके चलते दस से ज्यादा दुकानों को ढहाने का काम शुरू कर दिया गया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक एमओजी लाइन में वर्षों पुराने क्वार्टरों को काफी दिनों पहले खाली करा लिया गया थ और अब उन क्वार्टरों की तोडऩे की कार्रवाई भी योजना के चलते की जा रही है। 200 से ज्यादा क्वार्टर कर्मचारियों से खाली कराने के बाद तोड़े जा चुके हैं। कई क्वार्टर अभी भी बाकी हैं, जहां शासकीय कर्मचारी रह रहे हैं, लेकिन उनके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसर कुछ शासकीय इमारतों में फ्लैट ढंूंढ रहे हैं, ताकि उन्हें भी शिप्ट कराया जा सके। स्मार्ट सिटी की योजना है कि उक्त क्षेत्र को व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्र के मान से बेहतर ढंग से डेवलप किया जाएगा और इसी के चलते वहां पुराने सभी क्वार्टर तोड़े गए थे। वहीं दूसरी और महूनाका क्षेत्र में बनी बालदा कालोनी को भी शिफ्ट किया जाना है, लेकिन उनके लिए कहीं वैकल्पिक स्थान नहीं मिल रहा है, क्योंकि रहवासी भी स्मार्ट सिटी के द्वारा बताए गए स्थानों पर शिफ्ट होने को तैयार नहीं है।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का सरकार पर निशाना, लगाए कई गंभीर आरोप

Sat Feb 24 , 2024
भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) न सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर (पहले ट्विटर) पर पोस्ट लिख सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। जीतू ने सरकार (Govt.) में भ्रष्टाचार और कार्यों में अनियमित्ता के आरोप लगाए है। वहीं इनवेसटर्स से लेकर सरकार के कर्ज लेने की बातों पर डीतू ने हमला […]