उत्तर प्रदेश देश

UP: कासगंज में तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, सात बच्चों समेत 15 की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले (Kasganj district of Uttar Pradesh) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। तालाब में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) पलट गई। जिसमें ज्यादातर श्रद्धालु दब गए। इस हादसे में 15 से अधिक लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।


मृतकों में आठ महिलाएं और साथ बच्चे शामिल हैं। कई गंभीर घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और कुछ को रेफर किया गया है। घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरा तफरी का महौल बना हुआ है। डीएम, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। परिवारों में चीत्कार मचा हुआ है।

मृतकों में एक एक परिवार के कई कई लोग शामिल हैं। प्रशासन के द्वारा अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि सात बच्चे और आठ महिला पटियाली के सीएचसी पर मृतक घोषित किए गए हैं। एंबुलेंस से जो अन्य घायल जिला अस्पताल लाए गए हैं उनका परीक्षण चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। स्थिति अधिक गंभीर है।

Share:

Next Post

एमओजी लाइन में बन रही अवैध दुकानें तोड़ी

Sat Feb 24 , 2024
इन्दौर। नगर निगम की रिमूवल टीम ने एमओजी लाइन क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई जा रही 10 से ज्यादा दुकानों को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। वहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कुछ प्लाट बेचे गए थे, जिस पर अवै रूप से दुकानें बना ली गई थी। उधर महूनाका क्षेत्र में बनी बालदा कालोनी […]