भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दिव्यांगजन को सक्षम बनाने में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका

  • राज्यपाल ने वार्षिक उत्सव सामथ्र्य 2022 समारोह में कहा…

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि दिव्यांगजन को सक्षम बनाने और अन्य लोगों के साथ समान स्तर महसूस कराने में समाज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारा संविधान संयुक्त समाज पर बल देता है। दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग है, उन्हें समाज में सम्मान का पूरा अधिकार है। हम सब का दायित्व है कि दिव्यांग भाई-बहनों और बच्चों की समस्याओं को समझें, उनकी प्रतिभा को पहचानें और उसे निखारने में मदद करें।



उन्होंने कहा कि पुनर्वास तथा सामुदायिक भावना के विकास के लिए मनोरंजन, सांस्कृतिक गतिविधियाँ और विभिन्न खेल-कूद के आयोजन बहुत महत्वपूर्ण हैं। पटेल ने कहा कि शारीरिक और मानसिक सीमाओं से पीडि़तों का पुनर्वास वास्तव में उनकी क्षमताओं के लिए पर्यावरण को अनुकूलित करना है। उन्हें काम पर, घर पर और सार्वजनिक स्थानों पर हर किसी की तरह जीने में सक्षम बनाना है। उनके चिकित्सकीय पुनर्वास के साथ ही सामाजिक पुनर्वास पर भी बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले गायन प्रतिस्पर्धा के कार्यक्रम में प्रतिभागिता कर रही नेत्र बाधित दिव्यांग बालिका का उल्लेख् किया। राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को खड़ा करवा कर आधे मिनिट तक करतल ध्वनि से ऑडिटोरियम को गुंजायमान कर, दिव्यांग बच्चों की दिव्य और भव्य प्रस्तुति का उत्साहवर्धन किया।

Share:

Next Post

मेडिकल की सीटें अनारक्षित कोटे में बदलने पर सरकार को नोटिस

Sat Apr 30 , 2022
भोपाल। प्रदेश के इन-सर्विस कोटे की 30 फीसदी मेडिकल सीटों को अनारक्षित कोटे में परिवर्तित करने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। शीर्ष कोर्ट के जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ एवं जस्टिस हेमा कोहली की युगलपीठ ने मप्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब मांगा है। डा. शालिनी अग्रवाल व […]