विदेश

इमरान खान ने की भारत-पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्तों की पैरवी, बोले- यह तब तक संभव नहीं, जब तक…

इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत-पाकिस्तान के अच्छे रिश्तों की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान और भारत के बीच अच्छे संबंध चाहते हैं। उन्होंने भाजपा सरकार को लेकर कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है। जब तक भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, तब तक ऐसा होने की गुजाइंश नहीं है।

ब्रिटिश अखबार दिए साक्षात्कार में 70 वर्षीय इमरान खान ने इस बारे में भी बात की कि यदि दोनों पड़ोसी देश एक-दूसरे के साथ व्यापार स्थापित करते हैं, तो क्या आर्थिक फायदे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि फायदे तो काफी होंगे। उन्होंने दलील दी कि कश्मीर मुद्दा मुख्य बाधक है।


पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह संभव है। भाजपा सरकार का इन मुद्दों पर राष्ट्रवादी दृष्टिकोण है। यह निराशाजनक है , क्योंकि आपके पास हल के लिए कोई गुजाइंश नहीं है, वे राष्ट्रवादी भावनाएं भड़काते हैं। एक बार राष्ट्रवाद का यह जिन्न बोतल से बाहर आ गया, तो उसे वापस डालना बड़ा मुश्किल होता है। हालांकि, भारत ने बार-बार पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवाद, दुश्मनी एवं हिंसा से मुक्त माहौल में उसके साथ सामान्य पड़ोसी जैसा संबंध रखना चाहता है।

Share:

Next Post

Shivani Singh का नया गीत 'बाड़ फंसल सवतिया से' मचा रहा धूम

Tue Nov 22 , 2022
मुंबई। भोजपुरी इंडस्ट्री  (Bhojpuri Industry) की धमाकेदार और धांसू आवाज की मल्लिका सिंगर शिवानी सिंह (Shivani Singh) का नया गाना ‘बाड़ फंसल सवतिया से’ रिलीज हो गया है। को भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज किया गया है। इस गीत को अभिनेत्री सौम्या पांडे (Saumya Pandey) पर फिल्माया गया है। इस […]