क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

मुरैना में चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा, पांच चोर घायल

मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) के ग्राम जौरी के एक मकान में चोरी के आरोपियों (accused) को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। मारपीट (Beating) के कारण पांच चोर घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जौरी स्थित एक मकान में आधा दर्जन से अधिक चोरों ने चोरी की वारदात कर डाली और वहां से सोना, चांदी, नगदी एवं गेहूं और चावल के कट्टे लेकर भाग निकले। रात्रि को जब महिला जागी और उसने घर में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। महिला का शोर सुनकर ग्रामीण आ गए। चोरी का पता चला तो ग्रामीणों चोरों को तलाशने लगे और जो चोर गेहूं का फटा कट्टा ले गए, वह गेहूं उन तक पहुंचने का आधार बन गया। ग्रामीणों ने चोरों को एक अन्य मकान में सेंध लगाते हुए पकड़ लिया। इस बीच उनके तीन साथी भागने में कामयाब रहे। ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरों की इतनी पिटाई की कि वह लहूलुहान हो गए और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।



प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हांसई रोड पर निवास करने वाली राजकुमारी पत्नी विजेंद्र बुधवार की रात 11 बजे खाना खा पीकर सो गई थी। रात्रि 2 बजे जब नींद से जागी और अपने मोबाइल को देखने के लिए बगल वाले कमरे में गईं तो उन्होंने देखा कि अलमारी खुली पड़ी है तथा उसका सामान नीचे जमीन पर बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र एवं सोने के अन्य जेवर, चांदी के जेवर एवं नगदी 73 हजार रुपए, 1 पल्सर मोटरसाइकिल एमपी 06 एमके 3727 तथा गेहूं व सरसों के 4-4 कट्टे, पानी गर्म करने की रोड, मठा करने की मशीन चोर चुरा ले गए। महिला घर से बाहर आई और शोर मचाया तो ग्रामीण इकठ्ठे हो गए। जब जमीन पर देखा तो गेहूं के फटे कट्टे से निकले हुए गेहूं जहां-जहां फैले हुए थे, उसी रास्ते ग्रामीण चल दिए और बिस्मिल नगर में विनोद गुर्जर के मकान पर पहुंचे। वहां पर चोर गिरोह मकान के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। भीड़ को देखकर तीन चोर मौके से भाग निकले और पांच उनकी गिरफ्त में आ गए, जिन्हें ग्रामीणों ने जमकर पीटा तथा लहूलुहान कर दिया।

 

पकड़े गए चोरों में प्रताप पुत्र मातादीन गुर्जर 30 वर्ष निवासी रामदीन का पुरा, छोटू पुत्र धीरज गुर्जर 30 वर्ष निवासी गुढ़ा चंबल, उदय उर्फ एदल पुत्र धीरज गुर्जर निवासी गुढ़ा चंबल, लवकुश पुत्र किशन गुर्जर 19 वर्ष निवासी सिहौरी हाल निवासी बिस्मिल नगर, दिलीप पुत्र मातादीन गुर्जर 25 वर्ष निवासी सिहोरी शामिल हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रवीण चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल चोरों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल से चोरों के पास से अवैध हथियार कट्टा बरामद किया है।

 

Share:

Next Post

ट्रेन के सामने कूदकर युवती ने की आत्महत्या

Thu Jul 14 , 2022
ग्वालियर। बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार-गुरूवार की रात ट्रेन (Train) के सामने कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी (RPF and GRP) के जवान मौके पर पहुंचे व शव को रेलवे ट्रैक (railway track) से हटाकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। कुछ ही देरी में […]