देश

देश में बीते 24 घंटों में केवल कोरोना के 861 मामले, छह लोगों की मौत, 929 लोग हुए स्वस्थ


नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में कल की तुलना में आज गिरावट आई है। इसके अलावा मृतकों की संख्या में भी भारी कमी आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले 1000 से भी कम आए हैं।


रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में केवल 861 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6 लोगों की मौत भी हुई। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 11,058 सक्रिय मामले ही बचे हैं जो कि दो साल बाद सबसे कम है। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

Share:

Next Post

XE जैसे वैरिएंट आते रहेंगे, देश में तेजी से नहीं बढ़ रहा संक्रमण, एनटीएजीआई के प्रमुख की राय

Mon Apr 11 , 2022
नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के नए XE स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर में हलचल के बीच टीकाकरण पर भारत के राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख डॉ. एनके अरोडा ने अहम राय प्रकट की है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट कई नए वैरिएंट को बढ़ावा दे रहा है। इनमें से एक्सई […]