भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

ब्लास्ट के भोपाल सेंट्रल जेल में बंद 6 आरोपियों की बढ़ाई सुरक्षा, जेल में लगेंगे नए ताले

भोपाल। साल 2008 में अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट (Ahmedabad serial blast) के जिन 38 गुनहगारों को फांसी की सजा सुनाई गई है, उनमें से 6 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (capital Bhopal) की सेंट्रल जेल में बंद होने की वजह से अब यहां की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। जेल में नए ताले लगाए जा रहे हैं तथा नजदीकी पुलिस थाने (Nearest Police Station) से जेल को हॉटलाइन से जोड़ा जा रहा है। आज राज्य मंत्रालय (state ministry) में जेल और पुलिस अधिकारियों के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) की बैठक में सुरक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाने के साथ और भी कई निर्णय लिए गए।

उच्चस्तरीय बैठक को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि भोपाल सेंट्रल जेल में बंद अहमदाबाद ब्लास्ट के सजायाफ्ता दोषियों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए जेल विभाग के एडीजी की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। उनके साथ डीआईजी जेल और भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक भी रहेंगे। समिति रोजाना सुरक्षा की समीक्षा करेगी। इसमें सजायाफ्ता लोगों से मुलाकात करने वालों और उनके खान-पान आदि मुद्दों पर प्रतिदिन समीक्षा होगी।


भोपाल सेंट्रल जेल (Bhopal Central Jail) में बंद अहमदाबाद ब्लास्ट के सभी दोषियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह बड़ा फैसला लिया गया है कि जेल में जितने भी पुराने ताले हैं उन्हें बदलकर नए ताले और चाबियां ली जाएं। इलेक्ट्रिक फेंसिंग, हाईमास्ट और सीसीटीवी कैमरे जितने भी लगे हैं, सभी का परीक्षण कर लिया जाए। कोई भी तकनीकी खराबी हो तो ठीक करा लिया जाए। आपको बता दे की सिमी के कार्यकर्ताओं को जिस साढ़े चार करोड़ रुपए की अंडा सेल में रखा गया है, उनमें ही अहमदाबाद ब्लास्ट (Ahmedabad Blast) के सजायाफ्ता दोषि भी हैं।

आज की बैठक में यह फैसला किया गया है कि अंडा सेल (egg cell) के लिए अलग से टॉवर बनाया जाए। जेल से नजदीकी थाने के लिए फोन की हॉटलाइन व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं जिससे जेल से जब भी वहां फोन जाए तो उसकी अलग से पहचान हो जाए और वह तुरंत अटेंडेंट (attendant) हो जाए। अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषियों की सुरक्षा के लिए बुलाई गई इस बैठक में यह भी तय किया गया कि जेल के भीतर सुरक्षा की जिम्मेदारी जेल विभाग तथा जेल के बाहर की निगरानी व सुरक्षा की जिम्मेदारी भोपाल पुलिस की होगी। जेल के बाहर आसपास भोपाल पुलिस लगातार निगरानी करेगी। जेल की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की उपलब्धता के भी निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है माता जानकी करीला धाम

Mon Feb 21 , 2022
अशोकनगर। आगामी 22 मार्च रंगपंचमी पर माता जानकी करीला धाम (Mata Janki Karila Dham) में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय करीला मेला (karela fair) की सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जाएं। करीला मेला में आने वाले श्रद्धालुओं (pilgrims) को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। करीला धाम […]