खेल

IND vs SA: फिर टूटा टीम इंडिया का सपना, साउथ अफ्रीका ने 32 रनों से हराया

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian team) को पारी और 32 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है. साथ ही भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज (test series) जीतने का सपना फिर से चकनाचूर हो गया. भारत अब दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को केवल बराबर करा सकता है. दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है.

पहली पारी में 163 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. दूसरी पारी में भारतीय टीम की पारी शुरुआत से आउट ऑफ ट्रैक नजर आई. भारतीय बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते गए. कुल मिलाकर भारत दूसरी पारी में 34.1 ओवर ही खेल पाया और 131 रनों पर उसकी पूरी टीम धराशायी हो गई.

दूसरी पारी में भारत के लिए विराट कोहली ही शानदार प्रदर्शन कर पाए. कोहली ने 12 चौके और एक सिक्स की मदद से 82 गेंदों पर 76 रन बनाए. कोहली के अलावा शुभमन गिल ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने चार और मार्को जानसेन ने तीन विकेट लिए. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन पांच विकेट पर 256 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. नाबाद बल्लेबाजों डीन एल्गर और मार्को जानसेन ने शानदार तरीके से पारी को बढ़ाया. एल्गर और जानसेन ने छठे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की, जिससे अफ्रीका शानदार स्थिति में पहुंचा.


साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए और उसे 163 रनों की बड़ी लीड ली. डीन एल्गर ने 287 गेंदों का सामना करते हुए 185 रन बनाए, जिसमें 28 चौके शामिल रहे. वहीं मार्को जानसेन ने 11 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 84 रन बनाए. कप्तान टेम्बा बावुमा इंजरी के चलते बैटिंग करने नहीं उतरे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए. दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पारी आठ विकेट पर 208 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. हालांकि दूसरे दिन के पहले सेशन में ही भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हो गई. केएल राहुल ने शानदार अंदाज में शतक जमाया. राहुल ने 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 गेंदों पर 101 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कग‍िसो रबाडा रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके. वहीं डेब्यू मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर को 3 विकेट मिले.

इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन स्टम्प 5 विकेट पर 256 रन बनाए. डीन एल्गर ने शानदार अंदाज में अपने करियर का 14वां शतक जमाया. एल्गर दूसरे दिन 140 और मार्को जानसेन 3 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. एल्गर ने डेब्यू मैच खेल रहे डेविड बेडिंघम के साथ चौथे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की. बेडिंघम ने डेब्यू पारी में फिफ्टी जमाई और 56 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके. एक सफलता प्रसिद्ध कृष्णा को मिली.

मैच में टॉस अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम का डेब्यू हुआ. इस मैच में केशव महाराज को टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला. चूंकि दोनों ही टीमों ने पेसर्स फ्रेंडली प‍िच पर तेज गेंदबाजों को ही उतारने का फैसला किया.

Share:

Next Post

28 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Thu Dec 28 , 2023
1. गुना बस हादसे में 13 लोग जिंदा जले: 7 शव जलकर एक-दूसरे से चिपक गए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  के गुना (Guna) में बुधवार देर रात डंपर से टक्कर के बाद यात्री बस (Bus) में आग लग गई। दिल दहा देने वाले इस हादसे में 12 लोग जिंदा जल गए। वहीं, डंपर के ड्राइवर (Driver) […]