बड़ी खबर राजनीति

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में चुनाव आयोग पहुंचा इंडिया गठबंधन, कहा- आप ही कुछ करें

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के वरिष्ठ नेता ने चुनाव आयोग का रुख किया है। चुनाव आयोग (election Commission) के साथ बैठक के बाद बाहर आकर इंडिया गठबंधन (india alliance) के नेताओं ने कहा कि वे इस घटना में आयोग का हस्तक्षेप चाहते हैं क्योंकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दरअसल चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को घेरने की कोशिश कर रही है।

चुनाव आयोग गए इंडिया गठबंधन के नेता
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अपनी शिकायत लेकर शुक्रवार को ‘इंडिया’ का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग गया। बैठक के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से कहा, ”यहां लगभग सभी विपक्षी दलों का प्रतिनिधित्व है। कल रात जो हुआ (केजरीवाल की गिरफ्तारी) उसके बारे में हमने चुनाव आयोग के साथ विस्तृत चर्चा की। यह व्यक्तियों या पार्टियों का मामला नहीं है, बल्कि संविधान की मूल संरचना को हिलाने का मामला है। केंद्र में सत्तारूढ़ दल एजेंसी का दुरुपयोग करके उस समान अवसर को नुकसान पहुंचा रहा है। यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और लोकतंत्र को प्रभावित करता है।”


हमने आयोग से हस्तक्षेप की मांग की: सिंघवी
सिंघवी ने यह भी कहा, ”इस संबंध में हमने आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। स्वतंत्र भारत के 75 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी लोकप्रिय रूप से निर्वाचित मुख्यमंत्री को पद पर रहते हुए गिरफ्तार किया गया है। संसद में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। हमने आयोग को इस बात के सबूत भी दिए हैं कि कैसे केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है।”

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्ष का विरोध
गौरतलब है कि ईडी ने गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री को उत्पाद शुल्क भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। इससे पहले उन्हें मामले में पूछताछ के लिए आठ बार बुलाया गया था। गुरुवार को नौवां समन जारी किया गया था। लेकिन केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश हुए बिना केजरीवाल दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने वहां सुरक्षा की गुहार लगाई। इसके खारिज होने के बाद ईडी रात में केजरीवाल के घर पहुंची। कुछ घंटों की तलाशी के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। वह देश के इतिहास में पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्हें पद पर रहते हुए गिरफ्तार किया गया।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों ने एक-एक कर विरोध करना शुरू कर दिया। टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार सुबह एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कहा है। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी तीखा हमला बोलते हुए मोदी सरकार को अराजक बताया।

Share:

Next Post

कर्नाटक में बगावत के सुर तेज, नाराज नेताओं से बढ़ी भाजपा की मुश्किलें

Sat Mar 23 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। दक्षिण भारत में भाजपा (BJP in India)के सबसे मजबूत गढ़ कर्नाटक में भाजपा (BJP in Karnataka)के कई बड़े नेताओं की नाराजगी पार्टी(outrage party) के लिए दिक्कतें खड़ी (problems arose)कर सकती हैं। पार्टी ने मौजूदा दस सांसदों को इस बार टिकट नहीं दिया। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष […]