विदेश

संयुक्त राष्ट्र में भारत बोला- रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हथियारों से नहीं बातचीत से होगा खत्‍म

यूएन। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत(India) के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (Permanent Representative TS Tirumurti) ने यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) को लेकर कहा है कि हमें पूरी उम्मीद है कि बातचीत से जंग खत्म हो जाएगी. कूटनीति और संवाद के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. गंभीर मानवीय स्थिति पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है.



यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) को लेकर टीएस तिरुमूर्ति(TS Tirumurti) ने कहा कि हम एक बार फिर सदस्य देशों से संयुक्त राष्ट्र (United Nations) चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का पालन करने और राज्यों की संप्रभुता और अखंडता का सम्मान करने का आह्वान करते हैं. तिरुमूर्ति ने कहा कि हम यह भी मानते हैं कि बीटीडब्ल्यूसी के तहत किसी भी मामले को कन्वेंशन के प्रावधानों के अनुसार और संबंधित पक्षों के बीच परामर्श और सहयोग के माध्यम से हल किया जाना चाहिए.
रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए पहली बार देश के पश्चिमी इलाकों में हवाई अड्डों के पास हमला किया. उधर, पर्यवेक्षकों और उपग्रह की तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि रूसी सैनिकों का काफिला लंबे समय से कीव के बाहर रुका हुआ है, जो शहर को घेरने की कोशिश कर रहे थे.
युद्ध के तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बीच अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने रूस से व्यापार में प्राथमिकता वाले देश का दर्जा वापस लेकर उसे अलग-थलग करने और उस पर प्रतिबंध लगाने के प्रयासों को तेज कर दिया है. यूक्रेन के प्रमुख बंदरगाह शहर मारियुपोल में एक प्रसूति अस्पताल पर घातक हवाई हमले के बाद बढ़ते आक्रोश के बीच यह कदम उठाया गया है.

Share:

Next Post

रूस के 386 सांसदों पर ब्रिटेन ने लगाए प्रतिबंध, अब नहीं कर पाएंगे यात्रा और कारोबार

Sat Mar 12 , 2022
लंदन। ब्रिटेन की सरकार(UK government) ने रूसी संसद(Russian parliament) के निचले सदन ड्यूमा (House Duma) के 386 सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. ड्यूमा के इन सभी सदस्यों ने रूस(Russia) द्वारा यूक्रेन ( Ukraine ) के लुहांस्क और दोनेत्स्क प्रांतों को स्वतंत्र गणराज्य के रूप में मान्यता देने में अहम भूमिका निभाई थी. […]