इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : सुबह-सुबह हादसा, ईयर फोन लगाकर सडक़ पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत


इंदौर। ईयरफोन (Earphone) लगाकर रोड पार कर रहे युवक को कार (Car) वाले ने रौंद दिया, मौके पर ही उसकी मौत (Death) हो गई। कार (Car) तेज रफ्तार (Speeding) में थी, चालक ने उसे देखकर हार्न (Horn) भी बाजाया, लेकिन वह अपनी मस्ती में ईयर फोन से गाने सुनते जा रहा था और रास्ते से नहीं हटा ।


बड़वानी प्लाजा वाइन शॉप (Barwani Plaza Wine Shop) से कुछ ही दूर पर हादसा हुआ। पलासिया पुलिस (Palasia Police) ने बताया कि मोबाइल (Mobile) का एयरफोन (Earphone) लगाकर एक युवक गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार (Car) के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मारी। युवक कार की टक्कर से दूर जाकर फिंकाया और गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास एक बैग भी मिला है, हालांकि उसमें से उसकी पहचान करने वाले कोई दस्तावेज नहीं मिले, लेकिन उसके बैग में खाना मिला है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह तेजाजी नगर क्षेत्र (Tejaji Nagar Area) में कचरा गाड़ी पर चढक़र कचरा डाल रहे गब्बर लाल मालवीय की भी कचरा गाड़ी से गिरने के चलते मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंचाया है।

Share:

Next Post

PM Security Breach Case: केंद्र ने कहा- अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का हो सकता है मामला, NIA करे जांच

Fri Jan 7 , 2022
नई दिल्ली। पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए। केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का मामला दुर्लभ से दुर्लभ है। इसने हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदा किया […]