इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE: गलत नंबर लिखने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई , आढ़े-तिरछे नंबर लिखे दर्जनों वाहन ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किए, जुर्माना भी 

इंदौर। वाहनों पर आढ़े-तिरछे नंबर लिखी गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ इन दिनों ट्रैफिक पुलिस मुहिम छेड़े हुए है। अब पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिनकी गाडिय़ों पर आढ़े-तिरछे गलत नंबर डले हुए हैं। उन्हें कहा गया है कि वाहनों पर लिखे नंबरों को दुरुस्त करवा लें, वरना उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक महेश जैन ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों से कहा गया है कि इस अभियान में सहयोग दें। साथ ही अपनी गाडिय़ों पर लिखे उन नंबरों को भी ठीक करवा लें, वरना उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। कल पुलिस ने शहरभर में ऐसी गाडिय़ां पकड़ी हैं, जिन पर गलत तरीके से नंबर लिखे हुए थे, जिन पर जुर्माना किया गया है। कुछ ऐसे लोग भी थे, जो जुर्माना नहीं भर पाए। उनकी गाडिय़ां ट्रैफिक थाने भेज दी गईं।

Share:

Next Post

पीड़िता ने किया दुष्कर्म की बात से इनकार फिर भी कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा

Sun Jan 23 , 2022
ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले में 13 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म (Rape) के मामले में आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई गई है. वहीं, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में रेप पीड़िता अपने बयान से मुकर गई, लेकिन बावजूद इसके कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की कैद की […]