इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर :नरसूमल धर्मशाला में बनाई आरोग्य कुटिया


इंदौर। माइल्ड और एसिप्टोमेटिक कोविड मरीजों के लिए सपना-संगीता क्षेत्र में आरोग्य कुटिया के नाम से 100 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है। जहां मरीजों को होम आइसोलेशन की तरह ही सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही नजदीक के इल्वा स्कूल को भी केयर सेंटर बनाने की चर्चा चल रही है।सपना-संगीता मेनरोड के पास नरसूमल धर्मशाला में आरोग्य कुटिया की शुरूआत एक-दो दिन में कर दी जाएगी। यहां रहने वाले मरीजों के लिए सभी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं।

आरोग्य कुटिया के समन्वयक एवं प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने बताया कि विधायक आकाश विजयवर्गीय की पहल पर इस आरोग्य कुटिया को उन मरीजों के लिए शुरू किया जा रहा है, जो घर में आइसोलेट नहीं हो पा रहे हैं या उनके पास जगह नहीं है, ऐसे मरीजों को यहां रखा जाएगा।

भाजपा के कार्यकर्ता ऐसे मरीजों को चिन्हित करेंगे और उसकी जानकारी क्षेत्र की आरआर टीम को देंगे। टीम के डॉक्टर और स्टॉफ संबंधित मरीज के घर जाकर उसकी जांच करेंगे और यह तय करेंगे कि उसे आइसोलेशन की जरूरत है या अस्पताल में इलाज की जरूरत है। अगर आइसोलेट करना है तो उसे इस सेंटर में भेजा जाएगा। जहां 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में डॉक्टर और नर्स मौजूद रहेंगे। मरीज यहां गंभीर हो जाता है तो उसे पास के अस्पताल में भर्ती करने के लिए भी बात की जा रही है।

सेंटर की क्षमता बढ़ाने के लिए इलवा स्कूल से भी बात की जा रही है। यहां ढाई सौ से अधिक बेड लगाए जा सकते हैं।
इस तरह रहेगी आरोग्य कुटी की दिनचर्या आरोग्य कुटी में रहने वाले मरीजों के लिए दिनचर्या भी तय की गई है। यहां सुबह साढ़े 5 बजे सबको उठना होगा और नित्यकर्म के बाद साढ़े 6 बजे उन्हें ग्रीन टी दी जाएगी। इसके बाद 7 से 8 योग और 8 से 9 के बीच स्नान का समय दिया जाएगा। 9 से 10 महामृत्युंजय जाप, 10 से साढ़े 10 बजे अल्पाहार, जिसमें सूप, दलिया या उपमा, फ्रूट सलाद दिया जाएगा। 11 बजे भाप चिकित्सा एवं डॉक्टर राउंड, 12 बजे परिजनों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिेये संवाद, डेढ़ बजे भोजन, दोपहर 2 से 4 आराम, 4 बजे चाय-बिस्किट, 5 बजे सत्संग, 6 बजे वॉकिंग, 7 बजे स्क्रीन पर रामायण का प्रसारण, साढ़े 8 बजे रात्रि भोज के बाद रात साढ़े 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक मरीजों से व्यक्तिश: संवाद, अनुभव, समीक्षा एवं सुधार हेतु सुझाव लिए जाएंगे।

Share:

Next Post

Corona : मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए जगह की हुई किल्लत, HC ने जारी किया नोटिस

Tue May 4 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) महामारी का प्रकोप बढ़ने की वजह से मरने वालों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है। इसके चलते दिल्ली में कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को जगह भी नहीं मिल पा रही है। अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिल रही जगह जानकारी के मुताबिक […]