इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 2366 हुए, नए 246

इंदौर। 3 जून की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 246 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10083 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6673रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 9791 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 151049 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 26 है और ख़ारिज सैंपल 20 पाए गए। 2 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1351 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 2366 हो गई है।



612 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 147332 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

Himanta Biswa Sarma ने असम के मुख्यमंत्री बनने के पीछे बताया Rahul Gandhi का हाथ, जानें ऐसा क्‍यों कहा

Fri Jun 4 , 2021
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री(Assam Chief Minister) हिमंत बिस्व सरमा(Himanta Biswa Sarma), कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष(Former Congress President) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर दिए बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल हिमंत बिस्व सरमा(Himanta Biswa Sarma) ने एक कार्यक्रम में कहा कि वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के शुक्रगुजार हैं। क्योंकि उनके मुख्यमंत्री बनने में […]