इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : सत्यम स्वीट्स की दूध कतली में मिलावट मिली


इंदौर। खाद्य विभाग ने एरोड्रम क्षेत्र में दो जगह कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करवाए हैं। टीआई राहुल शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट रोड पर सत्यम स्वीट्स में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा तो वहां मिली दूध कतली मिठाई में दूध की जगह फैट का उपयोग किया गया था। उस पर चढ़ी चांदी की बर्क भी नकली थी। इसे खरीदने वालों के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत असर पड़ता, जिसके चलते उसके मालिक सुभाष शर्मा निवासी मल्हारगंज के खिलाफ जालसाजी की कार्रवाई की गई है।


Share:

Next Post

MP: कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए दिशा निर्देश

Mon Feb 1 , 2021
भोपाल। गृह सचिव, नई दिल्ली द्वारा दिंनाक 31.01.2021 को कोरोना (Corona virus) रोक थाम और बचने के लिए लागु करने के निर्देश जारी किये गए थे। गृह विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के आदेश क्रमांक 40-3/2020-DM-I(A) दिनांक 27-01-2021 (प्रति संलग्न) को जारी गाइड लाइंस (Guidelines) को मध्य प्रदेश में दिनांक 01.02.2021 से 28.02.2021 निर्देश में लागु […]