जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

आज से शुरू होगी इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस

बैतूल। कोविड काल (कोविड काल) के बाद ट्रेनों के शुरू होने के क्रम में रेलवे द्वारा बैतूल से होकर गुजरने वाली अधिकतर ट्रेने शुरू करने के बाद अब शेष बची एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में आज से इंदौर नागपुर (Indore Nagpur) के बीच चलने वाली दोनों साप्ताहिक ट्रेनों को भी शुरू किया जा रहा है। जिससे बैतूल से इंदौर जाने के लिए सप्ताह में दो दिन ट्रेन रहेगी जिसमें एक दिन देवास होते हुए और एक दिन  उज्जैन होते हुए इंदौर जाएगी।



रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन क्रमांक 09213 प्रति रविवार इंदौर से शाम को चलकर सोमवार सुबह 5 बजे बैतूल पहुंचेगी और यहां से नागपुर जाएगी। 23 अगस्त से प्रति सोमवार को ट्रेन क्रमांक 09214 शाम को नागपुर से चलकर रात 21.3 4 बजे बैतूल पहुंचेगी और मंगलवार सुबह उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 09223 आज से प्रति मंगलवार शाम को डॉ. अंबेडकर नगर इंदौर से चलकर बुधवार सुबह 5.12 बजे बैतूल आएगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 09224 कल से प्रति बुधवार को शाम को नागपुर से चलकर रात 9.32 बजे बैतूल आएगी। बैतूल से 9.34 को निकलकर गुरूवार सुबह देवास होते हुए इंदौर जाएगी। उक्त ट्रेन को भी स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाया जा रहा है जिससे ट्रेन में यात्रा करने के लिए आरक्षक करवाना अनिवार्य होगा। इंदौर नागपुर ट्रेन शुरू होने से जिलेवासियों को प्रति सोमवार और बुधवार को सुबह नागपुर जाने के लिए ट्रेन उपलब्ध हो जाएगी वहीं सोमवार शाम को उज्जैन और बुधवार को देवास होते हुए इंदौर जाने के लिए ट्रेन उपलब्ध रहेगी।

Share:

Next Post

जानें रक्षा बंधन क्‍यों मनाया जाता है और क्‍या है मान्‍यताएं?

Tue Aug 17 , 2021
एक भाई और एक बहन के बीच की बॉन्डिंग बस अनोखी होती है और वह कह सकते हैं कि शब्दों में वर्णन से परे है। भाई-बहन के बीच का रिश्ता असाधारण होता है और इसे दुनिया के हर हिस्से में महत्व दिया जाता है। हालाँकि, जब भारत की बात आती है, तो रिश्ता और भी […]