इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : मां अन्नपूर्णा मंदिर का शिखर 81 फीट ऊंचा बनेगा

6 हजार वर्ग फीट नींव का काम पूरा , 20 करोड़ की लागत आएगी
इन्दौर। शहर के प्रमुख आस्था केंद्र अन्नपूर्णा मंदिर (Annapurna Temple) का शिखर 81 फ़ीट ऊंचा बनेगा। वहीं नए मंदिर के निर्माण पर 20 करोड़ खर्च होंगे,पिछले दिनों जीर्णोद्धार हेतु प्रथम शिलापूजन का आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज (Mahamandaleshwar Swami Vishveshwaranand Giri Maharaj) व समाजसेवी विनोद-नीना अग्रवाल के सानिध्य में हुआ। अब पुन: निर्माण कार्य में तेजी आई है।


न्यासी मंडल के गोपालदास मित्तल, दिनेश मित्तल एवं श्याम सिंघल ने बताया कि नया गर्भगृह और मंदिर उस स्थान पर बन रहा है जहां पिछले 60 वर्षों से लगातार यज्ञ-हवन होते रहे हैं। लगभग 60 वर्ष पुराने इस मंदिर की स्थापना सन 1959 में ब्रम्हलीन महामंडलेश्वर स्वामी प्रभानंद गिरि महाराज (Mahamandaleshwar Swami Prabhananda Giri Maharaj) ने की थी। भक्तों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए वर्तमान मंदिर एवं बाहर का स्थान अब छोटा महसूस होने लगा है इसलिए आश्रम की यज्ञशाला को हटाकर उस जगह पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। नया मंदिर पूरी तरह मार्बल से बनेगा और इसमें कहीं भी कील, लोहा या लकड़ी का इस्तेमाल नहीं होगा। मंदिर का शिखर 81 फीट ऊंचा रहेगा। कुल 6 हजार वर्गफीट क्षेत्र में वर्तमान मंदिर के स्थान पर नया मंदिर बनाया जा रहा है।


मंदिर में लगेगा राजस्थान का मार्बल
नए मंदिर के निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रूपए की लागत आने का अनुमान है। पिछले वर्ष 7 फरवरी को भी यहां इस जीर्णोद्धार कार्य का श्रीगणेश किया गया था और उसके तुरंत बाद लॉकडाउन एवं कोरोना संक्रमण काल के कारण अब तक केवल फाउंडेशन का ही काम हो पाया है। अब अगले चरण में फाउंडेशन के बाद मार्बल का कार्य शुरू हो जाएगा। राजस्थान के तीन मार्बल प्रतिष्ठानों के साथ मंदिर का अनुबंध हो चुका है। अनुबंध के अनुसार मार्बल का सारा काम अगले 3 वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा।

Share:

Next Post

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को बता दिया शराब माफिया, बोले- मंत्री के स्कूल से....

Thu Mar 11 , 2021
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से शराबबंदी के मामले पर नीतीश सरकार को घेरा है। गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर नीतीश कैबिनेट के मंत्री रामसूरत राय पर कई संगीन आरोप लगाए और उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर […]