इंदौर न्यूज़ (Indore News)

13 नए इलाकों में 18 मरीजों की आमद

  • अब गांवों में भी बढऩे लगे मरीज … पोनोद गांव में सर्वाधिक 4 मरीज
  • पुष्प विहार एक्स., बैकुंठधाम व चंपा गली सहित अन्य कालोनियों में टीमें

इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 13 नए इलाकों में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है, जिनमें सर्वाधिक 4 मरीज विनोद गांव में हैं। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें छत्रीपुरा गली नंबर 1 नियर सांई मंदिर, श्रीकृष्णा एवेन्यू लिंबोदी, पुष्प विहार एक्सटेंशन, नंदानगर, हरसोला, बैकुंठधाम, चंपा गली, ग्राम पोनोद, वार्ड नंबर 11 सांवेर, ग्राम उजालिया, ग्राम सिवनी, बड़वानी, हाट मैदान रामेश्वर मांगलिया हैं। नए इलाकों में संक्रमित मरीज आने से लोगों में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 210 लोगों के लिए सैंपल
उधर विजय नगर, लसूडिय़ा एवं एमआईजी क्षेत्र में 8 और संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों इलाकों से कुल 210 लोगों के सैंपल भी लिए हैं। एसडीएम पराग जैन ने बताया कि जांच में यही पता चल रहा है कि सभी लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से ही चपेट में आए हैं। जिन इलाकों में संक्रमित मरीज मिले हैं, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है कि इन तीनों इलाकों में पिछले 8 दिनों से 50 मरीज सामने आ चुके हैं। प्रशासन ने यहां सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।

Share:

Next Post

5 लाख रुपये से कम में कार लेने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो ये कारें बन सकती हैं आपकी पसंद

Fri Jul 31 , 2020
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बचते नजर आ रहे हैं और लॉकडाउन की वजह से मंहगी कार लेने का बजट भी बिगड़ गया है. ऐसे में लोग सस्ती कारों की तरफ रुख कर रहे हैं. कोरोना के इस दौर में अगर आप भी सस्ती और बढ़िया माइलेज देने वाली कार […]