इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में आज पहली बार मालदीव से आएगी इंटरनेशनल फ्लाइट

शाम 6.30 बजे मालदीव से छह यात्रियों को लेकर इंदौर आएगा विशेष चार्टर विमान
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
इंदौर में आज शाम पहली बार मालदीव आईलैंड (Maldives Island) से एक इंटरनेशनल फ्लाइट (International Flight) आएगी। मालदीव (Maldives) की राजधानी माले (Male) के वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Velana International Airport) से विशेष चार्टर विमान (Charter Aircraft) शाम 6.30 बजे इंदौर पहुंचेगा। इस विमान में चार यात्री इंदौर आएंगे। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट होने के चलते फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों की जांच स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इस नॉन-शेड्यूल फ्लाइट (Non-Schedule Flight) का संचालन भारत की ही जेट सेट गो कंपनी (Jet Set Go Company) द्वारा किया जा रहा है। कंपनी ने पहले ही इस फ्लाइट के लिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से अनुमति ली है। इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट ने भी फ्लाइट को आने की अनुमति दी है। फ्लाइट में इंदौर के अग्रवाल परिवार के लोग शामिल होंगे। इनमें से 3 इंदौर उतरेंगे, जबकि 1 को विमान हैदराबाद ले जाएगा।


यात्रियों को दिखाना होगी नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट
कोरोना के चलते देश में आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अलग नियम लागू किए गए हैं। इसके तहत मालदीव से आने वाली इस फ्लाइट के यात्रियों को अपने साथ नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTPCR Report) लेकर आना होगी, जो 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग भी की जाएगी। कोरोना (Corona) का कोई लक्षण नजर आने पर दोबारा जांच भी करवाई जाएगी। इसके बाद ही यात्रियों को एयरपोर्ट से निकलने की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को 14 दिन सेल्फ मॉनीटरिंग भी करना होगी।


कई देशों से इंदौर आ चुकी हैं सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
इंदौर से वैसे तो सिर्फ दुबई (Dubai) के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन होता है, लेकिन दुबई (Dubai) के अलावा भी कई देशों से इंदौर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आ चुकी हैं। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लॉकडाउन के दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक के दौरान वंदे भारत मिशन के तहत आई थीं, जिनमें कुवैत, इंग्लैंड के लंदन, यूएई के शारजाह, दुबई (Dubai) और आबूधाबी, रशिया के मॉस्को, किर्गिस्तान के बिश्केक और यूक्रेन के बोरिस्पिल जैसे शहरों से इंदौर आने वाली उड़ानें शामिल थीं। लेकिन यह पहला मौका है, जब मालदीव से कोई जहाज इंदौर आ रहा है।


दिल्ली में बिगड़ा एयर इंडिया का विमान फ्लाइट लेट, सुबह से यात्री हुए परेशान
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल ( Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर रविवार सुबह मुंबई जाने के लिए पहुंचे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एयर इंडिया (Air India) का दिल्ली (Delhi) से इंदौर आकर मुंबई (Mumbai) जाने वाला विमान दिल्ली में खराब हो गया। इसके चलते आने और जाने वाली फ्लाइट को दो घंटे से ज्यादा लेट बताया गया। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई-635) सुबह 8.25 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 9.15 बजे मुंबई जाती है, लेकिन सुबह यह समय पर नहीं आई। इस फ्लाइट से मुंबई जाने के लिए सुबह 7 बजे से यात्री एयरपोर्ट आना शुरू हो गए थे। यात्रियों ने जब एयरलाइंस अधिकारियों ने जानकारी ली तो बताया गया कि फ्लाइट किन्हीं कारणों से लेट है और 10 बजे आकर 10.30 बजे रवाना होगी।

Share:

Next Post

दस माह में चोरी हुए तीन हजार से अधिक वाहन

Sun Nov 14 , 2021
इंदौर। शहर में वाहन चोरी (auto theft) पुलिस (police) के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। शहर में इस साल के प्रथम दस माह में तीन हजार से अधिक वाहन चोरी हुए हैं। इस हिसाब से हर माह तीस सौ वाहन चोरी हो रहे हैं। पुलिस (police) इनमें से बीस प्रतिशत वाहन (Vehicle) ही […]