खेल

IPL 2023 : लखनऊ सुपर जाएंट्स के मयंक हुए IPL 2023 से बाहर, गुलेरिया को टीम में किया शामिल

नई दिल्ली (New Delhi) । ललखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) यानी एलएसजी (lsg) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानी आईपीएल के 2023 के सीजन के लिए टीम में बदलाव करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि खनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के शेष बचे मैचों के लिए शनिवार को चोटिल मयंक यादव के स्थान पर अर्पित गुलेरिया को टीम में शामिल किया है।



अर्पित ने हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया और वर्तमान में सर्विसेज के लिए खेलते हैं। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैच और 12 लिस्ट ए मैच खेले हैं और क्रमशः 44 और 11 विकेट लिए हैं। वह 20 लाख रुपये में एलएसजी में शामिल हुए हैं।

बता दें कि एलएसजी की टीम आईपीएल में अपने अगले मुकाबले में आज शाम पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। आईपीएल अंक तालिका में 6 अंकों के साथ एलएसजी की टीम दूसरे स्थान पर है। एलएसजी ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे तीन में जीत और एक हार मिली है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुए है। राजस्थान के भी 6 अंक हैं। उसने भी 4 मैच खेले हैं और तीन में जीत दर्ज की है व एक में उसे हार मिली है। हालांकि राजस्थान का नेट रन रेट लखनऊ से बेहतर है।

Share:

Next Post

मक्खन जैसे डेयरी उत्पादों के आयात की कोई योजना नहीं, किसानों को यहीं मिल रहे हैं अच्छे दाम

Sat Apr 15 , 2023
नई दिल्ली। डेयरी उत्पादों के आयात की चर्चा के बीच केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने कहा, मक्खन जैसे डेयरी उत्पादों का आयात नहीं किया जाएगा। इन चीजों की आपूर्ति बढ़ सके, इसके लिए सरकार घरेलू क्षेत्र की मदद लेगी। एक कार्यक्रम में शुक्रवार को पुरूषोत्तम रूपाला ने कहा, मांग बढ़ गई […]