खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

शूटिंगः भारत की सिफ्ट कौर समरा ने जीता अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में चल रहे आईएसएसएफ़ विश्व कप (ISSF World Cup) के आख़िरी दिन रविवार को भारत की सिफ्ट कौर समरा (Sift Kaur Samra) ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक (First individual World Cup medal) जीता। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भारत सात पदकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान और 12 पदकों के साथ चीन शीर्ष पर रहा।

आईएसएसएफ़ विश्व कप प्रतियोगिता में रविवार को हुए मुकाबले में मेडिकल की छात्रा और मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन भारत की सिफ़्ट कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) में शीर्ष-आठ रैंकिंग राउंड में 403.9 स्कोर कर कांस्य पदक हासिल किया। इस इवेंट में चीन की झांग क्यूनग्यू ने स्वर्ण पदक और चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा ने रजत पदक हासिल किया।


भारत की मानिनी कौशिक क्वालीफिकेशन में मामूली अंतर से चूक गईं। वे 584 अंक के साथ 9वें स्थान पर रही, जबकि अंजुम मोदगिल 583 अंक के साथ 13वें स्थान पर रही। मैदान में दो अन्य भारतीय, श्रियांका सदांगी और आशी चौकसे, जो केवल रेंकिंग अंक के लिए खेल रहे थे, उन्होंने क्रमशः 582 और 581 का स्कोर बनाया।

वहीं, रविवार को पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में चीन के झांग जूमिंग ने 40-शॉट 8- श्रंखला पदक मैच में 35 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। टोक्यो ओलिंपिक फाइनलिस्ट और काहिरा विश्व कप के रजत पदक विजेता फ़्रांस के क्लेमेंट बेसागुएट ने 34 हिट के साथ रजत पदक जीता। क्रिस्टियन 21 हिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भारत के विजयवीर सिद्धू रेंकिंग दौर में 581 अंकों के साथ 9वें, अनीश भानवाला 581 अंक के साथ 10वें और अंकुर गोयल 574 के साथ 14वें स्थान पर रहे। भावेश शेखावत ने 578 और मनदीप सिंह ने 575 अंक हासिल किए।

आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप में चीन ने 8 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक (कुल 12 पदकों) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, भारत एक स्वर्ण, एक रजत और 5 कांस्य (कुल 7 पदक) के साथ दूसरे और जर्मनी एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक (कुल तीन पदकों) के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता के समापन पर स्पेशल ओलिंपिक भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। खेल एवं युवा-कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सभी टेक्निकल ऑफिशियल, जूरी के सदस्यों और एनआरएआई के सदस्यों को सफल आयोजन की बधाई दी और स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

SA ने दूसरे T-20 में WI को 6 विकेट से हराया, हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य

Mon Mar 27 , 2023
सेंचुरियन (Centurion)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच (second T20 match) में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। जीत के लिए मिले 259 रन के विशाल लक्ष्य […]