व्‍यापार

मक्खन जैसे डेयरी उत्पादों के आयात की कोई योजना नहीं, किसानों को यहीं मिल रहे हैं अच्छे दाम

नई दिल्ली। डेयरी उत्पादों के आयात की चर्चा के बीच केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने कहा, मक्खन जैसे डेयरी उत्पादों का आयात नहीं किया जाएगा। इन चीजों की आपूर्ति बढ़ सके, इसके लिए सरकार घरेलू क्षेत्र की मदद लेगी। एक कार्यक्रम में शुक्रवार को पुरूषोत्तम रूपाला ने कहा, मांग बढ़ गई है। डेयरी उत्पादों की किल्लत की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। देश में दूध की कमी नहीं है और सरकार इस ओर नजर बनाए हुए है।

किसानों को मिल रहे हैं अच्छे दाम
उन्होंने कहा, हमारे यहां अप्रयुक्त क्षेत्र बड़ा है, जिसका लाभ उठाने का प्रयास किया जाएगा। हम उचित प्रबंध करेंगे। इन उत्पादों के खुदरा दामों की चिंता नहीं की जानी चाहिए। किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। बीते सप्ताह केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने कहा था कि घरेलू बाजार में मक्खन के बढ़ते दाम को थामने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।


आइसक्रीम में तय मानकों का पूरी तरह से पालन करें कारोबारी
इंडियन आइसक्रीम मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने कहा है कि कारोबारी आइसक्रीम में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक (FSSAI) के निर्धारित नियमों के तहत मानक का पूरी तरीके से पालन करें। आइसक्रीम में दूध और दूध से बने अन्य उत्पादों का उपयोग होता है। साथ ही जमे हुए दूध उत्पादों जैसे कुल्फी में भी दूध होता है। इसमें मिल्क फैट और मिल्क सॉलिड हो सकते हैं।

एसोसिएशन के प्रेसीडेंट सुधीर शाह ने शुक्रवार को कहा, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और इसमें दावा है कि आइसक्रीम हानिकारक है, लेकिन ऐसा नहीं है। जमे हुए मिठाई में वसा मुख्य रूप से वनस्पति तेल से आती है। वनस्पति तेल सुरक्षित है जिसका उपयोग कई खाद्य उत्पादों में किया जाता है।

Share:

Next Post

Raghav Juyal के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं Shahnaz Gill ?

Sat Apr 15 , 2023
मुंबई (mumbai)। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और पूजा हेगड़े (Salman Khan and Pooja Hegde) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shahnaz Gill) बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। शहनाज हमेशा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। ‘किसी का भाई किसी […]