खेल

IPL: आखिरी मैच में पता चलेगा कौन सी टीमें पहुंचेंगी प्लेऑफ में


नई दिल्ली। रविवार को पहले डबल हेडर में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से पहले से ही बाहर हो चुके सुपर किंग्स ने पंजाब का खेल बिगाड़ दिया। पंजाब की टीम को प्लेऑफ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था लेकिन उनकी टीम ऐसा नहीं कर सकी। चेन्नई ने हालांकि पॉजीटिव नोट पर अपना इस साल के आईपीएल का सफर समाप्त किया।

चेन्नई की जीत से यह बात भी साफ हो गई कि यह अभी तक का सबसे प्रतिस्पर्धी आईपीएल है। पहली बार ऐसा हुआ है कि सबसे निचले पायदान पर रहने वाली टीम ने छह मैच जीतकर 12 अंक अर्जित किए हों। मुंबई इंडियंस के 18 अंक हैं और वह टेबल में टॉप पर है। वह अगले मैच में 20 अंक तक पहुंच सकती हैं।

वहीं कल के रविवार के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। कोलकाता ने 191 रन बनाए और राजस्थान को 131 के स्कोर पर रोक दिया। केकेआर की टीम अब चौथे स्थान पर है और अंतिम चार में जगह बनाने के लिए उसे बाकी बचे दो मैचों (RCB vs DC और SRH vs MI) के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।

Share:

Next Post

बिडेन या ट्रंप, कौन बनेगा US का अगला प्रेसीडेंट? कल वोटिंग

Mon Nov 2 , 2020
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट काल में दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का चुनाव होने जा रहा है। 3 नवंबर को अमेरिकी जनता अपने नए राष्ट्रपति का चयन करेगी, जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी। अमेरिका का राष्ट्रपति दुनिया के लगभग हर देश के लिए मायने रखता है, ऐसे में हर कोई इस ओर […]