खेल

WTC Final: इशांत शर्मा ने एक विकेट लेकर दो रिकॉर्ड बनाए, कपिल देव को पीछे छोड़ा

साउथैम्पटन. इशांत शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब तक एक विकेट लिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे को आउट किया. इस तरह से उन्होंने दो रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़ा. मैच के फाइनल में टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए. जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बना लिए थे. हालांकि मैच के चौथे दिन भी बारिश की संभावना है. ऐसे में मैच छठे रिजर्व डे के दिन भी खेला जाएगा.

मैच के तीसरे दिन इशांत शर्मा ने डेवाॅन कॉनवे को आउट किया. उन्होंने 54 रन बनाए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार खेल रहे डेवॉन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की. वे फाइनल में 50 से अधिक रन का स्काेर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने अब तक करियर में तीन टेस्ट खेले हैं और सभी टेस्ट में 50 से अधिक रन की पारी खेली है. इसी के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को उसी के घर के दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी.

इशांत इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने
इशांत के इंग्लैंड में 44 विकेट हो गए हैं. इस तरह से वे इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने. उन्होंने अब तक 13 मैच की 20 पारियों में 34 की औसत से 44 विकेट लिए हैं. दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा. कपिल देव ने इंग्लैंड में 13 मैच की 22 पारियों में 43 विकेट झटके थे. औसत 39 का था और उन्होंने भी दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. अनिल कुंबले (36) तीसरे, बिशन सिंह बेदी (35) चौथे और जहीर खान (31) पांचवें नंबर पर हैं.

घर के बाहर 200 विकेट पूरे, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
इशांत शर्मा के घर के बाहर टेस्ट में 200 विकेट पूरे हाे गए हैं. वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने. इशांत ने 61 मैच में 200 विकेट लिए हैं. 9 बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. 74 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इसके अलावा अनिल कुंबले (269), कपिल देव (215) और जहीर खान (207) ने भी घर के बाहर 200 से अधिक विकेट लिए हैं.

Share:

Next Post

योग दिवस आयोजन में पहुंचीं बबीता फोगाट का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे

Mon Jun 21 , 2021
दादरी. हरियाणा में किसानों की तरफ से भाजपा-जजपा नेताओं का विरोध जारी है. चरखी दादरी में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के आयोजन में हिस्सा लेने पहुंची महिला विकास निगम की चेयरपर्सन एवं भाजपा नेत्री बबीता फोगाट (Babita Phogat) को किसानों ने काले झंडे दिखाए. इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने योग […]