विदेश

इस्राइल का सीरिया पर मिसाइल हमला, दो विदेशी लड़ाकों की मौत

दमिश्क। इस्राइल(Israel) ने एक बार फिर सीरिया( Syria) पर हवाई हमला (Air Strike)किया है। इसमें 2 विदेशी लड़ाके मारे(2 foreign fighters killed) गए हैं। हमले में 6 सीरियाई सैनिकों के घायल(6 Syrian soldiers injured) होने की भी खबर है। ब्रिटेन के वार मॉनिटर के मुताबिक, इस्राइल(Israel) ने सीरिया( Syria) की राजधानी दमिश्क के एयरपोर्ट पर मिसाइल (Missile fired at Damascus airport) दागी। हालांकि मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
सीरिया की सरकारी मीडिया सना के मुताबिक, हमला शुक्रवार रात 9 बजे हुआ। इस्राइल की ओर से टी-4 सैन्य एयरबेस पर मिसाइल दागी गईं। इसमें 6 सैनिक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया इस्राइल ने एक ड्रोन डिपो को निशाना बनाया था।



इस्राइल के निशाने पर ईरान से जुड़े सैन्य ठिकाने
इजराइल के रक्षा अधिकारी ने हमले की बात मानी है। साथ ही, कहा, हम विदेशी रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करते। इस्राइल ने सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों पर सैकड़ों बार कार्रवाई की है, लेकिन कभी भी इसे स्वीकार नहीं किया है। इस्राइल को अपनी उत्तरी सीमा पर ईरानी घुसपैठ का डर बना रहा है और इसके चलते वो ईरानी बेस और लेबनानी आतंकी संगठन हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमला करता रहता है।

लेबनान का आतंकी संगठन है हिजबुल्ला
हिजबुल्ला लेबनान के शिया मुसलमानों का आतंकवादी संगठन और राजनीतिक पार्टी भी है। यह संगठन ईरान के शिया मुसलमानों के सिद्धांतों पर चलता है। 1982 में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने लेबनान में घुसे इस्राइली लोगों को मारने के लिए हिजबुल्ला की स्थापना की थी। हिजबुल्ला ईरान और सीरिया से राजनीतिक, सैद्धांतिक और सैन्य समर्थन हासिल करता रहा है। इजराइल इसीलिए ईरान के इस संगठन से नफरत करता है।

Share:

Next Post

चेक गणराज्य के राष्ट्रपति चुनाव के एक दिन बाद अस्पताल में भर्ती

Mon Oct 11 , 2021
प्राग। चेक गणराज्य (Republica Checa) के राष्ट्रपति मिलोस जेमान (President Milos Zeman) को संसदीय चुनाव के एक दिन बाद (a day after the parliamentary election) रविवार को अस्पताल में भर्ती (Admit to Hospital)कराया गया है। वह भी ऐसे वक्त में, जब नई सरकार बनाने में उनकी अहम भूमिका है। चेक गणराज्य (Republica Checa) में राष्ट्रपति […]