बड़ी खबर

सदन चलाना विपक्ष की नहीं, सरकार की जिम्मेदारी है : राहुल गांधी


नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि सदन चलाना (Run the House) विपक्ष की नहीं (Not the Opposition), सरकार की जिम्मेदारी (Responsibility of the Government) होती है।


सदन नहीं चलने देने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराने के सरकार के आरोप पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमे सदन में मुद्दों को नही उठाने दिया जा रहा है। संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “हम चाहते हैं कि सरकार गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाए और लखीमपुर खीरी मामले पर सदन में चर्चा कराए, लेकिन सरकार करने नहीं दे रही है।”

उन्होंने कहा कि “हम लद्दाख का मामला उठाना चाहते हैं लेकिन सरकार उठाने नहीं दे रही। सरकार किसानों के मुद्दे पर, राज्य सभा सांसदों के निलंबन पर चर्चा नहीं करने देती और फिर हम पर आरोप लगाती है कि हम सदन नहीं चलने दे रहे हैं। ” उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी सदन को चलाने के साथ-साथ सही तरीके से चर्चा कराने की भी होती है।

फोन टैपिंग मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने कहा कि पेगासस मामले में भी सदन में सरकार ने चर्चा नहीं होने दी। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और लगातार हो रहा है, जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं।

Share:

Next Post

डोनाल्‍ड ट्रंप का दावा, 'शी जिनपिंग हैं किलर, लेकिन अच्छे दोस्त भी रहे हैं'

Mon Dec 20 , 2021
वॉशिंगटन: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) भले ही पूरी दुनिया के लिए खतरा हों, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ उनके बेहतरीन रिश्ते रहे हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि जिनपिंग एक किलर हैं, लेकिन मेरे उनके साथ अच्छे संबंध रहे हैं. […]