देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र विधानसभा से जवाहरलाल नेहरू का हटा पोस्टर, कांग्रेस ने उठाए सवाल

भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Former Prime Minister Jawaharlal Nehru) की जगह बीआर अंबेडकर (BR Ambedkar) की तस्वीर (picture) लगाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। बताया जाता है कि वर्ष 1996 से ही स्पीकर की सीट के पीछे की दीवार पर दोनों ओर महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की तस्वीरें थीं। अब दीवार पर नई तस्वीरें लगाई गई हैं लेकिन नेहरू की फोटो को डॉ. अंबेडकर की तस्वीर से बदल दिया गया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनको डॉ. अंबेडकर की तस्वीर से कोई समस्या नहीं है लेकिन इसे देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर से नहीं बदला जाना चाहिए था।


वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चुरहट से विधायक अजय सिंह ने कहा- यह इतिहास बदलने की साजिश है। हम बीआर अंबेडकर के पोस्टर लगाने के कदम का स्वागत करते हैं लेकिन आपत्तिजनक है कि उन्होंने नेहरू की तस्वीर हटा दी। नेहरू के योगदान को इस तरह नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हम सदन में फिर से नेहरू की तस्वीर लगाए जाने की मांग उठाएंगे।

वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा- तस्वीरें खराब हो चुकी थी इसलिए पिछले स्पीकर गिरीश गौतम ने ही इन्हें बदलने फैसला लिया था। संविधान के जनक बीआर अंबेडकर की तस्वीर लगाने का फैसला उनका ही था। विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवेड़ा ने शपथ ली। पांचवें नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली। बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। वह निर्विरोध निर्वाचित होंगे। 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। प्रोटेम स्पीकर उन्हें शपथ दिलाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- हमारा डबल इंजन लगातार पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई जनकल्याण की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर रहा है। प्रदेश में सांस्कृतिक पुनरुत्थान का पर्व चल रहा है।

Share:

Next Post

युद्ध के बीच Israel जाएंगे हरियाणा के कामगार, 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

Tue Dec 19 , 2023
जेरुसलम (Jerusalem)। इजरायल-हमास जंग (Israel Hamas War) के बीच इजरायली सरकार (Israeli Government) ने भारत (India) से एक लाख कामगारों की मांग (Demand for one lakh workers.) की थी. पिछले महीने इजरायली बिल्डर्स एसोसिएशन (Builders Association) ने कहा था कि उसके अधिकारी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं. इजरायल में कंस्टक्सन सेक्टर में 25 […]