मध्‍यप्रदेश

एयरफोर्स स्टेशन पर पदस्थ जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, मामले की जांच कर रही पुलिस

ग्वालियर । ग्वालियर (Gwalior) से करीब 15 किलोमीटर दूर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के तहत एयरफोर्स स्टेशन पर पदस्थ एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली। मृतक जवान पंजाब का रहना वाला था और उसकी ड्यूटी एयरपोर्ट के वॉच टावर पर चल रही थी। घटना की सूचना मिलते ही एयरफोर्स टीम व महाराजपुरा पुलिस (Maharajpura Police) मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जवान ने आत्महत्या क्यों की, अभी इस बात का तक पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा है।


जानकारी अनुसार कपूरथला पंजाब निवासी जसमुंदा सिंह (54 वर्ष) पुत्र बंटा सिंह एयरफोर्स में कार्यरत थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी वाच टावर पर लगाई गई थी। रविवार रात को जसमुंदा सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात था। सोमवार सुबह जब दूसरा जवान अपनी ड्यूटी के लिए वाच टावर पर पहुंचा तो वहां सीढिय़ों पर जसमुंदा सिंह का शव पड़ा मिला। उसके सीने पर गोली लगी थी और वह पास में ही इंसास रायफल भी पड़ी थी। इससे लग रहा था कि जवान ने स्वयं को ही गोली मारी है। घटना की सूचना मिलते ही एयरफोर्स के कर्मचारी और अफसर मौके पर पहुंच गए और पुलिस को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर महाराजपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। इस मामले में अभी तक एयरफोर्स के अफसरों ने भी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है, हालांकि शुरुआती पड़ताल में पता नहीं चला है कि जसमुंदा सिंह ने खुद को क्यों गोली मारी।

Share:

Next Post

देवासः बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस सड़क किनारे खेत में पलटी

Mon Nov 28 , 2022
देवास। जिले में बरोठा थाना क्षेत्र में ग्राम मोरखेड़ी और भाटखेड़ी(Morkhedi and Bhatkhedi) के बीच सोमवार सुबह एक स्कूल बस दुर्घटना ग्रस्त (accident prone) हो गई। हादसे के वक्त बस में 30 बच्चे सवार थे, जिनमें से दो बच्चों को मामूली चोटें आई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की […]