विदेश

अमेरिकी वित्त मंत्री बनी जेनट येलन, जानें इनके बारे में

वाशिंगटन । अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट ने फेडरल रिज़र्व बैंक की पूर्व प्रमुख जेनट येलन को देश की वित्त मंत्री नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करते हुए उनके नाम की पुष्टि की है। अमेरिका के वित्त मंत्री के पद के लिए जेनट येलन के नाम पर सोमवार को सीनेट में मतदान हुआ जिसमें येलन के पक्ष में 84 वोट पड़े जबकि केवल 15 सदस्यों ने उनके नाम का विरोध किया।

जेनट येलन अमेरिका की पहली महिला वित्त मंत्री होंगी। इससे पहले वह अमेरिका के केन्द्रीय बैंक की पहली महिला प्रमुख भी रह चुकी हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन प्रशासन में 74 वर्षीय जेनेट येलन वित्‍त मंत्री का कार्यभार संभालेंगी। अमेरिका के 231 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि वित्‍त मंत्री की जिम्‍मेदारी किसी महिला के हाथों सौंपी गई है।

हालांकि, व्‍हाइट हाउस ने इस पर अभी कोई टिप्‍पणी नहीं की है कि येलन कब शपथ लेंगी। बता दें कि राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने वित्त मंत्री के पद के लिए जेनेट येलन को और व्हाइट हाउस के शीर्ष पद ‘प्रबंधन एवं बजट कार्यालय’ निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नामित किया था। सोमवार को सीनेट ने इसकी पुष्टि की है।



आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं जेनेट येलन
डेमोक्रेटिक सीनेटर डियान फेंस्टीन ने अपने एक बयान में कहा अमेरिका के इतिहास में वित्‍त मंत्रालय पर पुरुषों का वर्चस्‍व रहा है। यहां एक महिला की दस्‍तक ने इतिहास रच दिया है। उन्‍होंने कहा कि 74 वर्षीय येलन ने वर्ष 2014 में फेडरल रिजर्व के अध्‍यक्ष पर आसीन होने वाली पहली महिला थीं। रिपब्लिकन सीनेटर चक ग्रासले ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे उम्‍मीद है कि हम सब अमेरिका के द्व‍िदलीय प्रणाली का सम्‍मान करते हुए कर और राजकोषीय नीति पर मिलकर काम कर सकते हैं। कई रिपब्लिकन ने उनके साथ मिलकर काम करने का वादा किया है।

जर्मन वित्त मंत्री ओलाफ स्कोल्ज ने येलन को बधाई दी। स्‍कोल्‍ज ने आशा व्यक्त की कि वह डिजिटल कराधान पर एक अंतरराष्ट्रीय समझौते तक पहुंचने में प्रगति का नेतृत्व करने में मदद कर सकते हैं। बतादें कि अमेरिका में पहली बार महिला वित्त मंत्री बनने जा रही 74 वर्षीय येलन को अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था और आर्थिक मामलों की अच्‍छी समझ है। उम्‍मीद की जा रही है कि कोरोना महामारी के बाद अमेरिका में आए आर्थिक संकट का समाधान निकालने में वह कामयाब होंगी।

जानकारों का मानना है कि वह बाइडन की आर्थिक नीतियों को आकार और दिशा देने में निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं। वित्‍त मंत्री बनने से पूर्व येलन कई प्रमुख पदों पर रह चुकीं हैं। 2014 से 2018 तक केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की प्रमुख रह चुकी हैं। इससे पहले 1997 से 1999 तक वह व्हाइट हाउस की आर्थिक सलाहकार परिषद की चेयरमैन थीं।

Share:

Next Post

5 महीने की बच्ची 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन, इतना महंगा है इस बीमारी का इलाज

Tue Jan 26 , 2021
मुंबई। वेंटिलेटर पर 5 महीने की बच्ची, जिंदगी और मौत के बीच सिर्फ एक से दो महीने का फासला और जान बचाने के लिए चाहिए 16 करोड़ का इंजेक्शन। ये दर्दनाक कहानी है तीरा कामत की। एक ऐसी कहानी जिसे पढ़ कर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। पिछले कुछ दिनों से तीरा का मुंबई के […]