बड़ी खबर

जैश आतंकवादियों की 26-11 की बरसी पर ‘कुछ बड़ा’ करने की साजिश थी, प्रधानमंत्री ने की समीक्षा बैठक

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह और विभिन्न शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बात सामने आयी थी कि जम्मू के बाहरी हिस्से में मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 26 नवंबर के मुंबई हमले की बरसी पर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। सरकारी सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश सचिव और शीर्ष खुफिया अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया।

सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों की साजिश 26 नवंबर के मुंबई आतंकवादी हमले की बरसी पर ‘कुछ बड़ा’ करने की थी।

पुलिस ने बताया था कि बृहस्पतिवार को नए भर्ती किए गए आतंकवादियों को लेकर जा रहे एक ट्रक को पकड़ा गया था। उसके बाद नगरोटा में हुयी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू) मुकेश सिंह ने मुठभेड़ के बाद कहा था कि आतंकवादी एक ‘बड़ी साजिश’ को अंजाम देने आए थे लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया है।

Share:

Next Post

महापर्व छठ की पीएम मोदी ने दी मंगलकामनाएं, कहा- सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं छठी मइया

Fri Nov 20 , 2020
बिहार, पूर्वांचल समेत कई राज्यों में छठ का पर्व मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने छठ पर्व के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से छठ पर्व मनाते हुए लोगों का एक वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ ही उन्होंने लिखा कि सूर्य की आराधना के महापर्व छठ की समस्त देशवासियों को […]