टेक्‍नोलॉजी

JioFiber Diwali Offer: इन प्लान में कई बेनिफिट के साथ मुफ्त पाएं 4K JioFiber सेट टॉप बॉक्स

नई दिल्ली: फेस्टिव सीज़न के मौके पर रिलायंस जियो ने ‘JioFiber Double Festival Bonanza’ ऑफर पेश कर दिया है. कंपनी का ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है, और इसमें ग्राहकों को कई तरह के बेनिफिट दिए जाएंगे. डबल फेस्टिवल बोनान्ज़ा ऑफर कंपनी के दो फाइबर प्लान 599 रुपये और 899 रुपये के साथ दिया जा रहा है. ऑफर के तहत इन प्लान के साथ ग्राहकों को 6,500 रुपये के बेनिफिट दिए जाएंगे.

बता दें कि ग्राहकों को ये ऑफर नए कनेक्शन के साथ ही मिलेंगे, और ये ऑफर 18 से 28 अक्टूबर तक वैलिड रहेगा. इसका मतलब साफ है कि जो ग्राहक इन दस दिनों के बीच नया फाइबर प्लान लेते हैं, कंपनी उन्हीं को ये बेनिफिट दे रही है. डबल फेस्टिवल बोनान्ज़ा ऑफर के तहत अगर ग्राहक नया कनेक्शन लेकर 599 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान को 6 महीने के लिए सब्सक्राइब करते हैं तो उन्हें कई अडिशनल बेनिफिट दिए जाएंगे.

1-599 रुपये x 6 महीने का प्लान: सबसे पहले ये जानना ज़रूरी है कि ये प्लान पहले भी मौजूद था, और ऑफर के तहत अब इसमें ज़्यादा बेनिफिट दिए जा रहे हैं. इसमें ग्राहकों को 30Mbps की स्पीड, 14+ OTT ऐपस और 550+ ऑन-डिमांड चैनल मिलते हैं. इस प्लान के लिए 4,241 रुपये (3,494+647 रुपये GST) की पेमेंट करने पर नए ग्राहकों को 4,500 रुपये का वाउचर मिलेगा. ये वाउचर 4 अलग-अलग ब्रांड के लिए होंगे. इसमें 1,000 रुपये का AJIO, 1,000 रुपये का वाउचर रिलायंस डिजिटल, 1,000 रुपये का वाउचर NetMeds और 1,500 रुपये का वाउचर IXIGO के लिए है. इसके नए ग्राहकों को 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी दी जाएगी.


2-899 रुपये x 6 महीने वाला प्लान: इसमें ग्राहकों को 100Mbps की स्पीड, 14+ OTT ऐपस और 550+ ऑन-डिमांड चैनल मिलते हैं. इस प्लान के लिए 6,365 रुपये (5,394+971 रुपये GST) की पेमेंट करने पर नए ग्राहकों को 6,500 रुपये का वाउचर मिलेगा. ये वाउचर 4 अलग-अलग ब्रांड के लिए होंगे. इसमें 2,000 रुपये का AJIO वाउचर, 1,000 रुपये का रिलायंस डिजिटल वाउचर, 500 रुपये का NetMeds वाउचर और 3000 रुपये का वाउचर IXIGO के लिए है. इसके नए ग्राहकों को 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी दी जाएगी.

3-899 रुपये x3 महीने वाला प्लान: इसमें ग्राहकों को 100Mbps की स्पीड, 14+ OTT ऐपस और 550+ ऑन-डिमांड चैनल मिलते हैं. इस प्लान के लिए 2,697 रुपये (3,182+485 रुपये GST) की पेमेंट करने पर नए ग्राहकों को 3,500 रुपये का वाउचर मिलेगा. ये वाउचर 4 अलग-अलग ब्रांड के लिए होंगे. इसमें 1,000 रुपये का वाउचर AJIO के लिए और 500 रुपये का रिलायंस डिजिटल, 500 रुपये का वाउचर NetMeds और 1,500 रुपये का वाउचर IXIGO के लिए है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ग्राहकों को इसमें 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी नहीं दी जाएगी.

अगर ग्राहक ऊपर दिए गए किसी भी प्लान को खरीदते हैं तो उन्हें बिना किसी चार्ज के 4K JioFiber सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा जिसकी कीमत 6,000 रुपये है.

Share:

Next Post

विधानसभा में पूर्व CM जयललिता की मौत की रिपोर्ट पेश, करीबी शशिकला के खिलाफ जांच की मांग

Tue Oct 18 , 2022
चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत और राज्य के थूथुकुडी में 2018 की पुलिस गोलीबारी की परिस्थितियों को देखने वाले अलग-अलग जांच आयोगों की रिपोर्ट पेश की. 2016 में जयललिता की मौत मामले की जांच करने वाले जस्टिस ए अरुमुगासामी आयोग ने अपनी समापन टिप्पणी में कहा […]