बड़ी खबर

दुष्कर्म के दोषी जम्मू-कश्मीर के जज को 10 साल कैद की सजा


जम्मू । जम्मू-कश्मीर (J&K) की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने शनिवार को दुष्कर्म (Rape ) के दोषी जज (Judge) को 10 साल के कठोर कारावास (10 years rigorous imprisonment) और 50,000 रुपये के जुर्माने (Fine of Rs 50,000) की सजा सुनाई (Sentenced) है।


2018 में कानूनी मदद मांगने वाली एक महिला से दुष्कर्म और धोखाधड़ी के लिए न्यायिक अधिकारी को दोषी ठहराने के दो दिन बाद, जम्मू की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने शनिवार को उसे दस साल के कठोर कारावास और 50,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।

जम्मू के दोषी राजेश कुमार अबरोल को भी सात साल जेल और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज खलील चौधरी ने कहा कि दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी।

Share:

Next Post

OMG-2 First Look: बाबा महाकाल के दर पर 'अक्षय कुमार', मांगी ये मन्नत; फिल्म की पंचलाइन- रख विश्वास, तू है शिव का दास

Sat Oct 23 , 2021
  उज्जैन। उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग मूवी OMG-2 के पोस्टर जारी किए। सोशल मीडिया पोस्ट में अक्षय ने लिखा- कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय… OMG-2 के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है। सामाजिक मुद्दे पर चिंतन का यह […]