बड़ी खबर

जेएनयूएसयू ने बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की मांग कर कैंपस में किया विरोध प्रदर्शन


नई दिल्ली । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) ने अयोध्या (Ayodhya) में ध्वस्त बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के पुनर्निर्माण (Reconstruction) की मांग (Demand) को लेकर कैंपस (Campus) के अंदर एक विरोध मार्च (Protest march) निकाला।


विध्वंस की बरसी पर सोमवार रात को विरोध मार्च निकाला गया। छात्र एक जगह पर तख्तियां लिए हुए, नारेबाजी करते हुए जमा हो गए और बाद में उन्होंने परिसर के अंदर मार्च निकाला। छात्र नेताओं ने मस्जिद के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर भाषण भी दिया।
जेएनयू प्रशासन ने हाल ही में विरोध प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी दी थी, लेकिन छात्र संघ ने फिर भी विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को छात्रसंघ ने परिसर में एक शो का भी आयोजन किया, जिसमें बाबरी मस्जिद विध्वंस पर आधारित एक फिल्म दिखाई गई। एडमिन ने छात्रों से कहा था कि ऐसी कोई भी फिल्म का प्रसारण न करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार शाम को निकाला गया विरोध मार्च चंद्रभागा छात्रावास में समाप्त हुआ, जहां छात्र नेताओं ने भाषण दिया। जेएनयूएसयू के उपाध्यक्ष साकेत मून ने कहा कि बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण से न्याय मिलेगा। जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि बाबरी मस्जिद के बाद भाजपा का अगला निशाना काशी है और उन्होंने (भाजपा) इस पर काम करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा, “हम इस दिन बाबा साहब को याद कर रहे हैं। हम नागालैंड में नागरिकों की हत्या की भी निंदा कर रहे हैं। भाजपा और आरएसएस ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है, लेकिन वे हमें धर्म, कानून और व्यवस्था के नाम पर बांट रहे हैं।”

Share:

Next Post

बच्‍चों में दिख रहें ओमिक्रॉन के ये गंभीर लक्षण, आप भी भूलकर न करें अनदेखा

Tue Dec 7 , 2021
नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) के बढ़ते मामलों से हड़कंप मच गया है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इस वैरिएंट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और UK के डेटा के मुताबिक ये वैरिएंट बच्चों को ज्यादा शिकार […]