देश

पेट्रोल शतक से बस ढाई रुपए दूर


नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज दूसरे दिन भी वृद्धि की गई। देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है, जहां पर प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 97.50 रुपए पहुंच गई है अर्थात 100 रुपए से महज ढाई रुपए दूर है।


तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 23 से 27 पैसे और डीजल में 22 से 25 पैसे तक की वृद्धि की है। इस तरह इन्दौर में भी पेट्रोल लगभग 93.39 रुपए के करीब पहुंच गया है। आज की गई वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 85.63 रुपए, कोलकाता में 86.87, मुंबई में 92, चेन्नई में 88, नोएडा में 85.2, पटना में 87.95, लखनऊ में 84.94 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के आकलन के आधार पर तेल कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि करती है।

Share:

Next Post

भोपाल में खुलेगा विप्रो समूह का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर

Fri Jan 22 , 2021
सीएम ने अजीम प्रेमजी से शिक्षा योजनाओं पर की चर्चा अगले डेढ़ वर्ष में खुल जाएगा नया विश्वविद्यालय भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विप्रो के प्रमुख श्री अजीम प्रेमजी उद्योग के क्षेत्र के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य कर रहे हैं। उनके सामाजिक सेवाओं को एक उदाहरण और […]