उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव पर निकली कलश यात्रा

  • 11 नदियों के जल से किया अभिषेक-महिलाओं ने चलाई बाईक

उज्जैन। भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव का आयोजन चित्रगुप्त धाम पर संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के कायस्थ समाज का नेतृत्व रहा। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले राम जनार्दन मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमानजी का पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चार से 11 नदियों के जल से जल, कलश एवं चित्रगुप्त मंत्र की पुस्तकों की पूजा की गई। न्यास के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव व उनकी पत्नी पल्लवी श्रीवास्तव तथा ट्रस्ट के निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, मंगेश श्रीवास्तव, अंबाप्रसाद श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव, आरती खरे, जितेंद्र श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, नागेश्वर धाम, बृजेश श्रीवास्तव लाला, अनिल श्रीवास्तव, त्रिलोक निगम, सुनील कुलश्रेष्ठ, भरत सक्सेना, पदमा श्रीवास्तव, जितेंद्र निगम, आशुतोष गौड़, हरिश श्रीवास्तव, निहारिका श्रीवास्तव, मदनगोपाल श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी कायस्थ बंधुओं द्वारा पूजा अर्चना कर भगवान श्री चित्रगुप्त कलश यात्रा प्रारंभ की।


कलश यात्रा राम जनार्दन मंदिर से होते हुए चित्रगुप्त धाम पर पहुंची। कलश यात्रा में भगवान श्री चित्रगुप्तजी की तस्वीर एवं केसरिया ध्वज के साथ बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के समाजजन माता, बहनें रास्ते भर हर्षोल्लास के साथ मंदिर पहुंचे। तत्पश्चात भगवान श्री चित्रगुप्तजी का जलाभिषेक किया गया। 21 कुंडीय महायज्ञ में 121 जोड़ों द्वारा हवन कर पूर्णाहुति दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री पारस जैन, घट्टिया के विधायक रामलाल मालवीय, संघ के मुकेश दिसावल, भाई समाज व वाल्मिकी समाज के सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठ, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, प्रियांश श्रीवास्तव महिला शक्ति में पल्लवी श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव, आरती खरे, निहारिका श्रीवास्तव, पदमा श्रीवास्तव, मनीषा सक्सेना, आशा श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव, शिल्पी श्रीवास्तव, लक्ष्मी निगम, अनीता निगम, प्रतिभा कुलश्रेष्ठ, श्रुति सक्सेना, आरती श्रीवास्तव, पायल सक्सेना, ज्योति सक्सेना, संध्या श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव आदि समाजजन मौजूद रहे। इसके पूर्व केसरिया ध्वज लहराती जनदर्शन यात्रा निकली। शास्त्री प्रतिमा फ्रीगंज ओवर ब्रिज से शाम 6 बजे जनदर्शन यात्रा वाहन रैली शुरू होकर क्षिप्रा तट स्थित श्री चित्रगुप्त घाट पहुंची जहां महाआरती के पश्चात सभी भक्तों के लिए कुटुंब रसोई रखी गई।

Share:

Next Post

देश में पैदल घूमकर महावीर स्वामी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया..48 चातुर्मास किए

Mon May 9 , 2022
नागदा। प्रकाशमुनिजी के 48वें दीक्षा महोत्सव पर प्रवचन की बजाए जैन संतों की धर्मयात्रा पर बात हुई। इस दौरान विभिन्न साधु-साध्वियों की दीक्षा लेने की चर्चा वक्ताओं ने की। महावीर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जैन संत प्रकाशमुनिजी, दर्शनामुनिजी, अभिनंदन मुनिजी, महासती चंदनबाला मसा, महासती रमणीककुंवर रंजन मसा ठाणा 4 की मौजूदगी में विभिन्न शहरों […]